हरियाणा(haryana news:) सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के चुनाव को लेकर आज जिला सचिवालय में पोलिंग पार्टियों की ट्रेनिंग आयोजित की गई। इस कार्यक्रम में सहायक रिटर्निंग अधिकारी और तहसीलदार प्रेम प्रकाश भी मौजूद रहे।
जिला(haryana news:) उपायुक्त हरीश कुमार वशिष्ठ ने बताया कि आगामी 19 जनवरी को होने वाले हरियाणा सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के चुनाव को पूरी पारदर्शिता के साथ संपन्न कराया जाएगा। उन्होंने यह भी कहा कि चुनाव प्रक्रिया को शांतिपूर्वक और निष्पक्ष तरीके से संपन्न कराने के लिए सभी तैयारियां चुनाव आयोग की हिदायतों के अनुसार की जा रही हैं।
इस ट्रेनिंग सत्र में मास्टर ट्रेनर द्वारा पोलिंग पार्टियों के सदस्यों को ईवीएम के माध्यम से चुनाव प्रक्रिया की विस्तृत जानकारी दी गई। उपायुक्त ने बताया कि 19 जनवरी को पलवल के खंड शिक्षा कार्यालय के रूम नंबर 2 में सुबह 8 बजे से शाम 5 बजे तक हरियाणा सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के चुनाव होंगे।
चुनाव के लिए रिजर्व सहित 2 पोलिंग पार्टियां बनाई गई हैं, जिनमें पीओ, एपीओ और पोलिंग पार्टी के सदस्य शामिल होंगे। उपायुक्त ने मतदान केंद्रों पर मतदाताओं के लिए स्वच्छ पानी और शौचालय की उचित व्यवस्था करने के निर्देश भी दिए हैं। उन्होंने मतदाताओं से अपील की है कि वे अपने मत का प्रयोग अवश्य करें।