Haryana News: हरियाणा के सभी यात्रियों को 3 दिन तक झेलनी होगी परेशानी, चलिए अब हम आपको आपकी परेशानी का कारण बताते हैं आपकी परेशानी का कारण यह है कि अब दिल्ली जाने वाली कुछ ट्रेनों को रद्द कर दिया गया। इसका कारण यह है कि दिल्ली में G20 का सम्मलेन किया जा रहा है जिस कारण से कुछ ट्रेनों का रुट डायबर्ट किया गया है। 8 से 11 सितंबर तक उन्हें परेशानियों का सामना करना पड़ेगा, दरअसल दिल्ली में 9-10 सितंबर को होने वाले G-20 के शिखर सम्मेलन से पहले चौथी शेरपा बैठक सोमवार यानी की आज से हरियाणा के नूंह में जिले में की जाएगी।
इस दिन के लिए ट्रेन होगी रद्द
आपको बता दें की ये बैठक इसलिए की जा रही है क्योंकि इस बैठक में एजेंडे का ड्राफ्ट फाइनल किया जाएगा। Northern Railway ने G-20 के शिखर सम्मेलन के मद्देनजर 8 से 11 सितंबर के बीच New Delhi Station से चलने वाली 115 ट्रेनों को रद्द किया गया है।आपकी जानकारी के लिए बता दें की इन 115 ट्रेनों में से 104 ट्रेनें हरियाणा से होकर गुजरती है।
ये ट्रेनें होंगी रद्द
आपको बता दें की हरियाणा से गुजने वाली कुछ ट्रेनों को कैंसिल किया गया है। उनमें से 35 ट्रेनों की संचालन अब नई दिल्ली स्टेशन से होने की बजाय दूसरी स्टेशन से होगा। वहीं हरियाणा से गुजरने वाली जिन 104 ट्रेनों को कैंसिल किया गया है उनमें से 24 express और 80 passenger ट्रेनें है। पलवल-फरीदाबाद से नई दिल्ली-गाजियाबाद को जाने वाली 43 EMU ट्रेनें 8 से 10 सितंबर तक बंद रहने वाली है। वहीं Agra Intercity Express 9, 10 सितंबर को 2 घंटे की देरी से चलेग। इसके अलावा नई दिल्ली से बहादुरगढ़ और रोहतक को जाने वाली 20 ट्रेनें रद्द। वहीं नई दिल्ली से गुरुग्राम-रेवाड़ी जाने वाले 8 ट्रेनें रद्द होंगी।