हरियाणा पैंशनर्स वैलफेयर एसोसिएशन द्वारा जींद में बैठक कर आठवें पे कमीशन की घोषणा पर पीएम का जताया आभार
जींद , 19 जनवरी :– हरियाणा पैंशनर्स वेलफेयर एसोसिएशन जींद द्वारा नव वर्ष के जनवरी माह में जन्मदिन वाले रिटायर्ड कर्मचारी व अधिकारी सम्मानित हुए। इनमें लोक सम्पर्क विभाग हरियाणा के रिटायर्ड डीआईपीआरओ सुरेन्द्र कुमार वर्मा कोथ,एसोसिएशन के वरिष्ठ उपप्रधान सतबीर खटकड़,वरिष्ठ सदस्य ओ पी मिगलानी भी शामिल हैं। इसके अलावा एसोसिएशन के नये सदस्य बनने पर रिटायर्ड नायब तहसीलदार जोगेन्द्र मितल को भी सम्मानित किया गया। यह सम्मान हरियाणा पैंशनर्स वेलफेयर एसोसिएशन जींद की कार्यकारिणी की हाऊसिंग बोर्ड कालोनी जींद स्थित रामाकृष्णा मंदिर धर्मशाला परिसर में यज्ञ हवन करने उपरान्त हुई बैठक में दिया गया और उन्हें मिठाई खिलाकर फूलमाला डालकर उनकी दीर्घायु व उत्तम स्वास्थ्य की मंगल कामना की गई। बैठक की अध्यक्षता एसोसिएशन के जिला प्रधान बृजभूषण गोयल ने की। बैठक में एसोसिएशन के सदस्य सिंचाई विभाग के रिटायर्ड एसडीओ रामनिवास कुण्डू की मृत्यु एवं रिटायर्ड एसएमआई राजकुमार शर्मा के भाई केशव शर्मा एवं मौसी ब्रह्मादेवी के निधन पर दो मिनट का मौन धारण कर शोक व्यक्त किया गया। इस बैठक मेंं 8वें वेतन आयोग के गठन की मंजूरी दिये जाने की घोषणा के लिए देश के पीएम नरेन्द्र मोदी का आभार जताया ताकि इसकी सिफारिशें समय पर 2026 से लागू की जा सकें। इस बैठक में पैंशनर्स की मांगों,हितों एवं अधिकारों के साथ नये उत्साह व उमंग के साथ संगठन को मजबूत बनाने व अन्य मुद्दों बारे चर्चा की गई और हरियाणा सरकार से मांग की गई कि रिटायर्ड कर्मचारियों एवं अधिकारियों की लम्बित मांगों की सरकार सुध ले और मांगों को अतिशीघ्र पूर्ण कर पैंशनर्स को राहत व लाभ दें। बैठक में एसोसिएशन के संरक्षक दर्शनलाल गुलाटी,वरिष्ठ उपप्रधान सतबीर खटकड़, मीडिया प्रभारी सुरेन्द्र वर्मा,उपप्रधान रामनिवास गोयल,महासचिव शिवकुमार बंसल,मुख्य सलाहकार रामनिवास तायल,कोषाध्यक्ष रामफल शर्मा,सचिव जयभगवान शर्मा,आडिटर अमरनाथ धीमान,कानूनी सलाहकार हेमराज गर्ग,सलाहकार जयप्रकाश दहिया,पूर्व वरिष्ठ उपप्रधान गोपाल कौशिक,वरिष्ठ सदस्य गंगाराम सैनी,वेदप्रकाश गोयल,एचसी सिंगला,रामकुमार गोयल,सुखबीरसिंह,राजकर्ण, भागीरथ लाल ने विशेष तौर से भाग लिया। रिटायर्ड कर्मचारियों की मुख्य मांगों में उम्र बढ़ने के साथ-साथ पैंशन में क्रमवार बढो़तरी,मैडीकल भत्ता एक हजार से बढा़कर 3 हजार रूपये प्रति माह,फैमिली पैंशनर्स को भी एलटीसी की सुविधा,कम्यूटेशन की रिकवरी 10 वर्षों में करना, माननीय न्यायालयों द्वारा दिये गये फैंसलों का सामान्यीकरण कर तुरन्त लागू करना व अन्य मांगें शामिल हैं। इस मौके पर संरक्षक डीएल गुलाटी व प्रधान बीबी गोयल, वरिष्ठ उपप्रधान सतबीर खटकड़,मीडिया प्रभारी सुरेन्द्र वर्मा ने एसोसिएशन की गतिविधियों बारे अपने-अपने विचार एवं सुझाव रखे और संगठन की मजबूती पर विशेष बल दिया। एसोसिएशन के प्रधान बीबी गोयल एवं मीडिया प्रभारी सुरेन्द्र वर्मा ने बताया कि हवन यज्ञ से वातावरण शुद्ध होता है और अच्छे विचार आते हैं। पण्डित जमुना प्रसाद शास्त्री ने वैदिक मन्त्रों का उच्चारण करते हुए हवन किया और एसोसिएशन पदाधिकारियों एवं सदस्यों ने यज्ञ में आहुति दी।