हरियाणा के पुलिस विभाग में आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को अभी थोड़ा इंतज़ार करना पड़ सकता है। दरअसल, पुलिस विभाग की होने वाली भर्तियों में अभी थोड़ा समय लग सकता है। इसके लिए तैयार किए गए ड्राफ्ट में तीसरी बार संशोधन करने की तैयारी चल रही है।
हरियाणा के पुलिस विभाग में होने वाली भर्तियों में कुछ दिन और रुकना पड़ सकता है। ऐसा तीसरी बार होने वाला है जब भर्ती के नियम और मानदंडों में बदलाव होगा। जानकारी के मुताबिक, आने वाले नए साल में पुलिस विभाग में भर्तियों की प्रक्रिया तेजी पकड़ेगी। गृह विभाग पुलिस भर्ती के लिए तैयार किए गए ड्राफ्ट में तीसरी बार संशोधन करने की तैयारी कर रहा है।
तीसरी बार बदलेंगे भर्ती के नियम
उम्मीद की जा रही थी कि इस साल दिसंबर में पुलिस विभाग में भर्ती प्रक्रिया चालू हो जाएगी लेकिन इस बार भी भर्ती प्रक्रिया समय से शुरू नहीं हो पाई है।
गृह विभाग के अधिकारियों ने इस बदलाव पर काम करना भी शुरू कर दिया है। पुलिस विभाग में अब लिखित परीक्षा 94.5 अंकों की होगी। जिसमें तीन अंक एनसीसी (NCC) के तो ढाई अंक सामाजिक-आर्थिक मानदंड के होंगे।
अब इन मानदंडो को करना होगा पूरा
पिछले नियमों को मंत्रिमंडल द्वारा संशोधित करवाया गया था लेकिन उनमें कुछ खामियां होने के कारण इन्हें दोबारा बदला जा रहा है। नए नियमों के अनुसार आवेदन मांगने के बाद कर्मचारी चयन आयोग ग्रुप सी (Group – C) के लिए सीईटी पास आवेदकों में से 10 गुणा को फिजिकल मेजरमेंट टेस्ट (PMT) के लिए बुलाया जाएगा।
इसके अलावा सामाजिक-आर्थिक मानदंड के ढाई अंक मिलेंगे। इसके बाद सभी अंकों के आधार पर सफल उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा।