Who Is Preeti Sudan: हरियाणा की रहने वाली प्रीति सूदन यूपीएससी (UPSC) की नवनियुक्त चेयरमैन बन गई है वह आंध्र प्रदेश कैडर की आईएएस (IAS) हैं, प्रीति सूदन चार साल पहले ही रिटायर हुई हैं। वह केंद्र सरकार के महिला और बाल विकास मंत्रालय में भी काम कर चुकी है।
संघ लोक सेवा आयोग ने 1983 बैच की आईएएस प्रीति सूदन (IAS Preeti Sudan) को अपना नया अध्यक्ष नियुक्त किया है प्रीति सूदन गुरुवार यानी 1 अगस्त को आयोग के अध्यक्ष के रूप में कार्यभार संभालेंगी। ट्रेनी आईएएस पूजा खेडकर विवाद के चलते एक महीने पहले संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) के अध्यक्ष मनोज सोनी (Manoj soni) ने अपना कार्यकाल खत्म होने के पहले ही इस्तीफा दे दिया था जिस वजह से यह पद खाली हो गया था हालांकि महेश सोनी ने अपने इस्तीफे की वजह व्यक्तिगत कारणों को बताया इस वजह से अब यूपीएससी के चेयरमैन के तोर पर मनोज सोनी की जगह प्रीति सूदन नज़र आएगी।
इन विभागों में काम कर चुकी है प्रीति
हरियाणा की रहने वाली प्रीति सूदन (Preeti Sudan) ने साल 1983 में यूपीएससी की परीक्षा पास की थी और चार साल पहले ही रिटायर हुई हैं। उन्होंने सिर्फ यूपीएससी ही नहीं बल्कि कई विभागों में काम किया है। प्रीति महिला एवं बाल विकास और रक्षा मंत्रालय के अलावा खाद्य और सार्वजनिक वितरण विभाग के सचिव के रूप में भी काम कर चुकी हैं वह भारत सरकार की स्वास्थ्य सचिव के पद पर भी रहीं है। उनका कार्यकाल अक्टूबर 2017 से जुलाई 2020 तक रहा। उन्होंने COVID-19 महामारी के दौरान भी मुख्य रणनीतिकार की भूमिका निभाई। प्रीति सूदन (Preeti Sudan) को 37 वर्षों का व्यापक अनुभव है। उन्होंने अंग्रेजी में ग्रेजुएशन किया है।
इसके बाद उन्होंने एमए, एमफिल और पीएचडी ईकोनामिक्स से पढ़ाई की है। उन्हें प्रमुख बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ और आयुष्मान भारत मिशन के अलावा राष्ट्रीय चिकित्सा आयोग, एलाइड हेल्थ प्रोफेशनल आयोग और ई-सिगरेट पर प्रतिबंध पर कानून बनाने का भी श्रेय दिया जाता है। सूदन दूसरी महिला है जिसे यूपीएससी की प्रमुख बनने का गौरव हासिल हुआ है। यूपीएससी के साथ जुड़ने के बाद उन्होंने कई अहम फैसलों में सही राय दी है। उनके काम को देखते हुए ही उन्हें अध्यक्ष बनाने का फैसला लिया गया है।
लेटेस्ट खबरों के लिए क्लिक करें : https://deshrojana.com/