देश रोजाना, हथीन। हथीन एवीटी स्टाफ द्वारा एक युवक को चोरी की बाइक सहित गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किया गया आरोपी हथीन के गांव स्वामीका का निवासी है। जिसके खिलाफ हथीन थाना में केस दर्ज कराया गया है तथा आरोपी से पूछताछ की जा रही है। जानकारी के अनुसार हथीन एवीटी स्टाफ में तैनात सब इंस्पेक्टर हकिमुद्धीन टीम के साथ गश्त पर स्वामीका मोड पर मौजूद था कि उन्हें गुप्त सूचना मिली कि जगत सिंह निवासी स्वामीका के पास चोरी की बाइक है। और इस समय वह चोरी की बाइक सहित घीगडाका मोड स्वामीका कालेज जाने वाले रास्ते पर खडा है।
सूचना मिलते ही सब इंस्पेक्टर हकिमुद्धीन ने स्टाफ की टीम के साथ बताए गए स्थान पर दबिश दी उक्त युवक पुलिस टीम को देख बाइक को छोड़कर भागने की कोशिश करने लगा। जिसे सब इंस्पेक्टर हकिमुद्धीन ने स्टाफ के सदस्यों के साथ दौड़ कर काबू किया। उक्त युवक को काबू कर जब उसका नाम पता पूछा तो उसने अपना नाम जगत सिंह निवासी स्वामीका बताया। आरोपी से जब बाइक के कागजात मांगे तो वह कोई कागजात नहीं दिखा पाया। जांच अधिकारी हेड कांस्टेबल मुनफेद ने बताया कि बरामद बाइक के इंजन व चेसिस नंबर के द्वारा जब साइबर सेल पता किया तो पता चला कि उक्त बाइक के संदर्भ में नूंह जिला के थाना तावडू में 22 अप्रैल 2023 को केस नंबर 177 चोरी का दर्ज है। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार आरोपी से पूछताछ की जा रही है पूछताछ के उपरांत आरोपी का मेडिकल परीक्षण कराकर उसे अदालत में पेश किया जाएगा।