देश रोजाना, हथीन। गांव पहाड़पुर में तीव्र मोड़ पर अचानक सामने आए ट्रेक्टर को बचाते समय अचानक स्कूल बस पलट गई। इस दुर्घटना में बस में सवार छह सात बच्चों को चोटें आईं। जिस स्थान पर बस पलटी वहां तीव्र मोड़ है ,मोड़ पर कीकर के पेड़ खड़े हैं। सूत्रों के अनुसार तीव्र मोड़ पर अचानक बस के सामने ट्रेक्टर आ गया। ट्रेक्टर को बचाने के चक्कर में बस एकाएक अनियंत्रित हो गई और पलट गई। बस पलटने से कोहराम मच गया। बस में बैठे बच्चों के बीच चीख पुकार शुरू हो गई। बच्चों की चीख सुनकर ग्रामीण आ गए। ग्रामीणों ने मौके पर पहुंचकर बच्चों को बस से निकाला। बस पलटने की सूचना पाकर अभिभावक भी घटनास्थल पर पहुंच गए। जिन बच्चों को चोटें आईं उनके अभिभावक अपने अपने बच्चों को घरों को ले गए। बच्चों को मामूली चोटें आईं। इस कारण अस्पताल में भर्ती नही किया गया। जो बच्चे घायल हो गए उनमें लखनाका की हुजैफा,साहिना,पहाड़पुर के अरबाज,लखणाका से हसीन,दिलशाद ,हुजैफा , साहिबा लखनाका शिफा ,शहजान शामिल हैं। जिन छात्र छात्राओं को चोट लगी है उनके अभिभावकों को इस सम्बंध में कोई शिकायत नही दी है। मौके पर पहुंचे पुलिस के जांच अधिकारी इमरान ने बताया कि उनके पास कोई शिकायत नही आई है। शिकायत आएगी तो अवश्य कार्यवाही करेंगें। सम्बंधित रूपडाका स्थित एक निजी स्कूल की है। स्कूल प्रबंधन ने मौके से बस को उठा लिया है। खण्ड शिक्षा अधिकारी सगीर अहमद ने बताया कि उनके पास भी कोई शिकायत नही आई है।