HDFC Bank Hikes MCLR: भारत का सबसे बड़ा प्राइवेट बैंक HDFC Bank अपने ग्राहकों को दिए कर्ज का कर महंगा कर चूका है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि कल यानी की 7 सितंबर से HDFC Bank के कुछ ऐसे लोन हैं जिनके ग्राहकों को लोन का कर अब अधिक देना होगा।
HDFC Bank ने benchmarks Marginal Cost of Landing Rate की दरों में 15 बेसिस पॉइंट या 0.15 फीसदी का बढ़ावा किया है। इन बढ़ती हुई दरों को 7 सितम्बर से लागू किया गया है। यानी की अब ग्राहकों की ईएमआई महंगी नहीं होगी। अब HDFC Bank के ग्राहकों को Home Loan, Car Loan, Personal Loan इन कर्जों पर अधिक कर चुकाना होगा।
अब HDFC Bank का MCLR क्या है?
HDFC Bank के Overnight MCLR में 15 BPS की बढ़ोतरी के बाद ये 8.35 फीसदी से बढ़कर 8.50 फीसदी तक पहुंच चुका है। एक महीने का MCLR में 0.10 फीसदी की बढ़ोत्तरी की गई है और अब ये 8.45 फीसदी से बढ़कर 8.55 फीसदी पर आ गया है. तीन महीने का MCLR 10 बेसिस पॉइंट बढ़कर 8.70 फीसदी से 8.80 फीसदी पर आ चुका है. छह महीने के MCLR में 10 बेसिस पॉइंट की बढ़ोतरी हुई है और ये 8.95 फीसदी से लेकर 9.05 फीसदी तक पहुंच चुका है।
इतना होगा MCLR-
कई consumer loan ऐसे होते हैं जो कि एक साल MCLR से linked होते हैं अब उन ग्राहकों के लिए MCLR में 5 basis point कि बढ़ोत्तरी कि गई है। अब ये 9.10 फीसदी से बढ़कर 9.15 फीसदी पर आ गया है। इसके अलावा एक साल और दो साल के MCLR के लिए बैंक ने 0.05 फीसदी कि बढ़ोत्तरी की है। और अब ये 9.20 फीसदी से बढकर 9.20 फीसदी पर आ चुका है।