गुरुवार यानी आज दिल्ली, हरियाणा, राजस्थान और यूपी समेत कई राज्यों में भारी बारिश(Heavy Rain: ) के आसार हैं। IMD भारत मौसम विज्ञान विभाग की मानें तो अभी कुछ दिन तक बारिश से राहत मिलने की उम्मीद नहीं है। मौसम विभाग की ओर से हरियाणा, राजस्थान, यूपी और दिल्ली के लगभग 50 से भी ज्यादा जिलों के लिए अलर्ट जारी किया गया है।
Heavy Rain: दिल्ली में रेड अलर्ट
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में भारी बारिश को लेकर रेड अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग के मुताबिक, कई इलाकों में जोरदार बारिश के आसार हैं। ऐसे में लोगों से घरों में ही रहने की सलाह दी गई है। मौसम विभाग ने अनावश्यक यात्रा से बचने की सलाह दी है। बेहद जरूरी हो तभी घर से बाहर निकलिए। यही नहीं मौसम की स्थिति को देखते हुए खिड़की और दरवाजों को बंद रखने की सलाह भी आईएमडी ने दी है। भारी बारिश के कारण बुधवार शाम राष्ट्रीय राजधानी में अफरातफरी मच गई, शहर के बड़े हिस्से जलमग्न हो गए । गाजीपुर में 22 वर्षीय एक महिला और उसके तीन साल के बच्चे की डूबने से मौत हो गई।
Heavy Rain: हरियाणा के इन जिलों में होगी भारी बारिश
कुरुक्षेत्र, करनाल, हिसार, हांसी, सिवानी, महम, तोशाम, भिवानी, चरखी दादरी, मट्टनहेल, लोहारू, कोसली, महेंद्रगढ़, रेवारी, नारनौल, बावल, नूंह (हरियाणा) यमुनानगर, कैथल, नरवाना, फतेहाबाद, राजौंद, असंध, सफीदों, बरवाला, जिंद, पानीपत, आदमपुर, गोहाना, गन्नौर, सोनीपत, रोहतक, खरखौदा, झज्जर, फरुखनगर, सोहना, पलवल, औरंगाबाद, होडल (हरियाणा) में मध्यम गरज और बिजली के साथ मध्यम वर्षा जारी रहने की संभावना है।
शिमला में बादल फटने से करीब 30 लोग लापता
हिमाचल प्रदेश के शिमला जिले में रामपुर उपमंडल के झाखारी इलाके में बृहस्पतिवार सुबह बादल फटने के बाद 30 से अधिक लोग लापता हो गए। उपायुक्त अनुपम कश्यप ने बताया कि सड़कें बह गई हैं और इलाके में एक जल विद्युत परियोजना भी क्षतिग्रस्त हो गई है। राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (NDRF), भारत-तिब्बत सीमा पुलिस, पुलिस और होम गार्ड ने बचाव अभियान शुरू कर दिया है। कश्यप ने बताया कि लापता लोगों की तलाश के लिए ड्रोन का भी इस्तेमाल किया जा रहा है।