Monday, February 24, 2025
19.1 C
Faridabad
इपेपर

रेडियो

No menu items!
HomeLATESTअपहरण के साथ हनीट्रैप की वारदात का खुलासा , सिर्फ 8 घंटो...

अपहरण के साथ हनीट्रैप की वारदात का खुलासा , सिर्फ 8 घंटो में पकड़े गए आरोपी

Google News
Google News

- Advertisement -

अलवर के उद्योग नगर थाना पुलिस ने अपना-अपना एवं हनी ट्रैप की वारदात का खुलासा करते हुए अपराध व्यक्ति को मुक्त कराया और मुख्य आरोपी से दो जनों को गिरफ्तार किया है। जिला पुलिस अधीक्षक अलवर आनंद शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि 18 जुलाई 2023 को परिवादी ने थाने पर उपस्थित होकर रिपोर्ट दी कि मेरा भाई हेमंत एमआईए के पास कम्पनी से सीधा डॉक्टर को दिखाने की बता कर गया था लेकिन वह काफी देर के बाद भी घर वापिस ही नहीं आया।

रात 12 बजे हेमंत के नम्बर से मेरे बडे भाई महावीर के पास वाहटसप कॉल आया जिस पर कोई अज्ञात व्यक्ति हेमन्‍त को अपने कब्जे में बताकर उसे छोड़ने के 2 लाख रुपये फिरौती मांग रहा था। अपहरणकर्ता ने पहले ऑनलाइन पैसे मांगे इसके बाद कैश लेकर आने को कहा। इस मामले में केस दर्ज कर अनुसंधान आरंभ किया गया। पुलिस की गठित टीम द्वारा जल्द एंव प्रभावी कार्यवाही करते हुए तकनीकी साधनों की सहायता से जिला सवाईमाघोपुर के बौली थाना क्षेत्र अंतर्गत सुनसान क्षेत्र से अपहृत को अपहरणकर्ताओं के चंगुल से सूचना के 08 घन्टे में ही सकुशल मुक्त कराया।

घटना के मास्टर माइंड सहित कालूराम उर्फ कालो उर्फ समयसिंह आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है तथा अपहरण की वारदात में प्रयुक्त कार को बरामद किया है । उन्होंने बताया कि मुलजिमान द्वारा सोशल मीडिया के ज़रिये पीड़ित से सम्पर्क किया गया । इस दौरान उसके साथ चैटिंग की और महिला से बात करवाई गई एंव अन्ततोगत्वा उसे मिलने के लिए दौसा-सवाईमाधोपुर बॉर्डर पर जस्टाना मोड पर मिलने के लिए बुलाया गया। पीड़ित हेमंत जब वहां पहुंचा तो मुलजिमान पूर्व-नियोजित योजनानुसार उसे कार में पटक कर अज्ञात स्थान पर ले गए तथा उसके साथ मारपीट कर उसकी रिहाई के लिये 2 लाख रूपये की फिरौती मांगी | मुलिजमान ने पुलिस से बचने के लिए फर्जी मोबाईल नंबर का उपयोग किया एंव गाडी पर फर्जी नंबर प्लेट लगाकर वारदात को अंजाम दिया।

पुलिस ने इस मामले में कालूराम उर्फ कालो पुत्र कमलेश जाति मीणा निवासी कोडियाई पुलिस थाना बौंली जिला सवाईमाधोपुर तथा समयसिह पुत्र कालूराम जाति गुर्जर निवासी थडी पुलिस थाना बौंली को गिरफ्तार किया। पुलिस ने घटना में प्रयुक्त कार ,वारदात में प्रयुक्त एक फर्जी नंबर प्लेट , वारदात में काम में लिए गए मोबाईल बरामद किए है।

- Advertisement -
RELATED ARTICLES
Desh Rojana News

Most Popular

Must Read

नादान और नफरत करने वाले क्या जानें ‘उर्दू की मिठास’

तनवीर जाफ़री                                 आपने छात्र जीवन में उर्दू कभी भी मेरा विषय नहीं रहा। हाँ हिंदी में साहित्य रत्न होने के नाते मेरा सबसे प्रिय...

महिला की पहचान नाम से होगी या ‘तलाकशुदा’ से?

- सोनम लववंशी समाज में भाषा केवल अभिव्यक्ति का माध्यम नहीं है। यह सोच, संस्कार और व्यवस्था का दर्पण होती है। जब भाषा में...

Recent Comments