पलवल में बागवानी विभाग द्वारा किसानों को बागवानी की खेती के लिए प्रेरित किया जा रहा है ताकि किसानों को इससे मिलने वाले लाभ के बारें में पता लग सके। इस दौरान जिला बागवानी अधिकारी डॉ. अब्दुल रज्जाक ने बताया कि बागवानी विभाग द्वारा किसानों को सब्जियों की खेती करने के लिए 46 हजार 250 रूपए प्रति एकड़ के हिसाब से अनुदान दिया जा रहा है।
पलवल जिले में 200 एकड़ भूमि में किसानों ने सब्जियों की खेती करना शुरू कर दिया है। उन्होंने कहा कि पलवल जिले के बड़ोली ब्लॉक के गांव सोलड़ा,भोलड़ा,रामपुर खोर और बागपुर में किसानों का रुझान बागवानी की खेती की ओर बढ़ा है। किसानों ने 40 एकड़ में बांस की बल्लियों पर खेती करना शुरू कर दिया है। विभाग द्वारा पहले आओ पहले पाओ के आधार पर स्कीम का लाभ प्रदान किया जा रहा है।
इसके लिए किसानों को मेरी फसल मेरा ब्यौरा पर अपनी फसल का पंजीकरण करवाना अनिवार्य है। स्कीम का लाभ लेने के लिए किसानों को ऑनलाइन आवेदन करना होगा। इसके अलावा किसान बागवानी विभाग के कार्यालय में सम्पर्क कर योजनाओं के बारे में विस्तृत जानकारी प्राप्त कर सकते है। विभाग द्वारा किसानों को शिविर के माध्यम से भी जागरूक किया जा रहा है।