Sunday, September 8, 2024
26.1 C
Faridabad
इपेपर

रेडियो

No menu items!
HomeLATESTRealme ने कैस दी Apple, Samsung की बादशाहत को टक्कर?

Realme ने कैस दी Apple, Samsung की बादशाहत को टक्कर?

Google News
Google News

- Advertisement -

Realme ने एक बड़ा माइलस्टोन हासिल किया है। चीनी स्मार्टफोन ब्रांड ने पांच साल में 20 करोड़ से ज्यादा फोन्स की शिपिंग का रिकॉर्ड बनाया है। बता दें कि रियलमी चीन की कंपनी BBK इलेक्‍ट्रॉनिक्‍स का हिस्‍सा है। यह कंपनी ओपो और वीवो के स्मार्टफोन्स भी बनाती है। रियलमी ने अपनी शुरुआत के बाद पांच साल में यह उपलब्धि हासिल की है। उसने बेहद कम समय में ग्‍लोबल मार्केट्स में एक नई पहचान बनाई है। इस कंपनी के फोन्स भारत में भी पॉपुलर हैं। अभी इस ब्रैंड की गिनती टॉप 10 स्‍मार्टफोन्‍स ब्रैंड में होती है।

Realme पर क्या हुआ खुलासा

रॉयटर्स की रिपोर्ट के मुताबिक काउंटरपॉइंट रिसर्च के डेटा में यह जानकारी दी गई है। इस रिपोर्ट में कहा गया है कि वीवो, हुआवे, सैमसंग और ऐपल के बाद यह उपलब्धि हासिल करने वाला रियलमी पांचवां स्मार्टफोन मेकर ब्रांड है। रियलमी की इस कामयाबी में ग्‍लोबल शिपमेंट्स का अहम योगदान रहा है। चीन से बाहर के बाजारों में उसने ज्‍यादा शिपमेंट्स की हैं।

कैसे मार्केट लीडर बनी Realme

रियलमी के चीफ मार्केटिंग ऑफिसर ‘जू क्यूई’ ने इन उपलब्धियों पर गर्व जताया है। उन्होंने कहा कि हम तब अस्तित्व में आए जब दुनिया में 700 से ज्‍यादा स्मार्टफोन ब्रैंड थे। हमें गर्व है कि पिछले पांच साल से हम दुनिया के टॉप 10 ब्रांडों में शामिल हुए हैं।

काउंटरपॉइंट ने जारी अपने डेटा में एक और जानकारी दी है। साल 2017 से अबतक दुनिया में स्‍मार्टफोन्‍स ब्रैंड की संख्‍या 700 से घटकर 250 पर आ गई है। ऐसे समय में रियलमी को मिली शिपमेंट्स उसकी कामयाबी को दर्शाती है। साथ ही मार्केट में उसके लीडरशिप की गवाही देता है।

जल्द लॉन्च होने वाला है Realme GT5 Pro

कंपनी जल्द ही एक नया स्मार्टफोन लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। वह मार्के में बहुत जल्द Realme GT5 Pro को लॉन्‍च करेगी। हाल ही में ब्रैंड ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए Realme GT5 Pro के कैमरा स्पेसिफिकेशन की घोषणा की थी। Realme के चीफ मार्केटिंग ऑफिसर जू क्यूई चेज ने सोशल मीडिया पर स्मार्टफोन के रिटेल बॉक्स की एक फोटो पोस्ट की थी, जिससे जल्द लॉन्च होने का पता चलता है। Realme GT 5 Pro कंपनी का पहला स्मार्टफोन होगा जिसमें पेरिस्कोप टेलीफोटो कैमरा होगा।

- Advertisement -
RELATED ARTICLES
Desh Rojana News

Most Popular

Must Read

Recent Comments