Bihar News : जमीन के बदले नौकरी घोटाले में ईडी (ED) ने बिहार के आरजेडी अध्यक्ष लालू यादव और बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) के खिलाफ समन जारी किया है। बीते 4 अक्टूबर को अदालत ने नौकरी के लिए कथित भूमि घोटाला मामले में नई चार्जशीट के संबंध में लालू प्रसाद यादव, तेजस्वी यादव और राबड़ी देवी और अन्य को जमानत दे दी थी।
जमीन के बदले नौकरी घोटाले मामले में प्रवर्त्तन निदेशालय (ED) की ओर से पिछले दिनों कई ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है। लेकिन अब इस मामले में राष्ट्रीय जनता दल (RJD) प्रमुख लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) की मुश्किलें बढ़ती हुई नज़र आ रही है। दरअसल, अब इस मामले में लालू प्रसाद यादव को 27 दिसंबर को पेश होने के लिए कहा गया है इसके अलावा बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) को आज पूछताछ के लिए बुलाया है।
क्या है जमीन के बदले नौकरी मामला?
दरअसल, जांच एजेंसियों ने आरोप लगाया है कि 2004 से 2009 तक यूपीए सरकार में रेल मंत्री के रूप में लालू यादव ने कार्यकाल के दौरान, निर्धारित मानदंडों का उल्लंघन करके और बिना किसी विज्ञापन या सार्वजनिक सूचना के रेलवे में पसंदीदा उम्मीदवारों की नियुक्ति की गई थी।
आरोप है कि नियुक्ति किए गए उम्मीदवारों ने यादव परिवार के कुछ सदस्यों को अत्यधिक रियायती दरों पर जमीन बेची। हालांकि, यादव परिवार इन सब आरोपों से इनकार करता रहा है।