कैट में 14 विद्यार्थियों को मिले 100 पर्सेंटाइल, IIM कलकत्ता ने रिजल्ट जारी किया कैसे करें डाउनलोड
CAT Result 2024 : इस व्यक्त की बड़ी खबर आपको बात दें की आईआईएम कलकत्ता की ओर से कैट 2024 का रिजल्ट निकाल चुका है । ऐसे में की विडीआर्टियों को रिजल्ट देखने में परेशानियों का समन करना पद रहा है लेकिन आज इस लेख में हम आपको बताने वाले हैं की आप कैट का परिणाम कैसे देख सकते है वो भी बिना किसी पोरेशानी के , तो देरी किस बात की आइए जानते हैं कैसे देख सकते है कैट 2024 का रिजल्ट ।
कैट स्कोरकार्ड डाउनलोड करने के लिए ध्यान से समझिए आसान स्टेप्स में
देखिए सबसे पहले आपके पास इंटरनेट और एक फोन होना अनिवार्य है
सबसे पहले कैट की आधिकारिक वेबसाइट iimcat.ac.in. पर जाएं ।
साइट पर जाते ही उपयोगकर्ता आईडी और पासवर्ड दर्ज करें।
कैट परिणाम और स्कोरकार्ड प्रदर्शित किया जाएगा।
इसके बाद आप स्कोर डाउनलोड कर प्रिन्ट निकलवा सकते हैं ।
https://iimcat.ac.in/per/g06/pub/32842/ASM/WebPortal/1/index.html?32842@@1@@1
बात दें , इस साल परीक्षा में 2.93 लाख उम्मीदवार शामिल हुए थे। लेकिन कर देने वाली बात ये रही की इस बार 14 अभ्यर्थियों को 100 पर्सेंटाइल मिले हैं जसीमे से 13 छात्र हैं और सिर्फ एक छात्र है । यही नहीं इस बार 29 अभ्यर्थियों को 99.99 पर्सेंटाइल मिले हैं । इस नतीजे की मेरिट से 21 आईआईएम में दाखिले होंगे।
दोस्तों कैट परीक्षा में अव्वल आना कोई आम बात नहीं है इसके लिए कड़ी मेहनत और एडी चोटी का जोर लगाना पड़ता है लेकिन फिर भी विध्यायर्थी इस परीक्षा में अपना दम खम दिखा देते हैं और की विद्यार्थी विफल हो जाते हैं । लेकिन असल में इस परीक्षा में भाग लेने वाला हर एक विद्यार्थी बेहद काबिल और पढ़ाई में अच्छा होता है । कैट की परीक्षा में बैठना ही अपने आप में एक बड़ा औदा है ।