How Can Identify Fake Rice: सोशल मीडिया पर आए दिन कुछ न कुछ जानकारी की चीजें वायरल होती रहती है ऐसे में एक वीडियो सामने आया है जिससे आप नकली चावल की पहचान कैसे कर सकते है इस बारें में बताया है।
आजकल खाने-पीने की ज्यादातर चीजों में मिलावट का दौर है। लोग अपने थोड़े से स्वार्थ के लिए किसी की जान से खिलवाड़ करने से भी नहीं कतराते है। बाज़ारो में बिकने वाली चीजों के अलावा आजकल खेतों में उगने वाली सब्ज़ियां भी केमिकल के जरिए उगाई जाती है। ऐसे में अगर इन्हें बिना धोए इस्तेमाल या खाया जाता है तो यह जानलेवा भी साबित हो सकती है।
फिलहाल, सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया गया है जिसमें यह दिखाया गया है कि कैसे आपके पसिंदा चावल आपके लिए नुकसानदायक साबित हो सकते है। इन दिनों मार्किट में नकली चावल बिक रहे है। जो दिखने में बिलकुल असली चावल जैसे लगते है लेकिन आपको इनके सेवन से बचने की सख्त जरूरत है। इस तरह के चावल खाने से आपकी सेहत को बेहद नुकसान हो सकता है और आप गंभीर रूप से बीमार हो सकते है।
कैसे करें घर पर पहचान
इंस्टाग्राम पर एक यूजर ने वीडियो शेयर करते हुए बताया कि कैसे आप अपने घर पर ही इन प्लास्टिक के चावलों की जांच कर सकते हैं। यह पता लगाने का तरीका बेहद आसान है। ओरिजिनल चावलों का पता लगाने के लिए आपको चावल के कुछ दाने लेने है और अपने गैस का बर्नर ऑन करने के बाद उसके ऊपर दाल देने है। अब इन्हें ध्यान से जलते हुए देखे इनमें से जो भी चावल प्लास्टिक के बने होंगे वह जलते ही मुड़ने लगेंगे लेकिन अगर चावल असली है तो आग के संपर्क में आते ही जलकर सीधा राख हो जाएंगे और आपको इनमें से आपको किसी तरह की कोई स्मेल भी नहीं आएगी। इस तरह आप अपने घर पर ही बड़ी आसानी से नकली चावलों की जांच करके खुद की सेहत से खिलवाड़ होने से रोक सकते है।