हरियाणा के पूर्व उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला(HR DUSHYANT CHAUTALA: ) ने दावा किया है कि प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की स्थिति बेहद खराब है, जिसके चलते केंद्रीय नेताओं को बार-बार हरियाणा आने के लिए मजबूर होना पड़ रहा है। दुष्यंत ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को चार रैलियां करनी पड़ रही हैं और केंद्रीय गृह मंत्री को हरियाणा में डेरा डालना पड़ रहा है।
HR DUSHYANT CHAUTALA: चौटाला ने कहा, उचाना में जजपा को मिल रहा समर्थन
जींद के उचाना क्षेत्र में विभिन्न गांवों में चुनाव प्रचार के दौरान ग्रामीणों से बातचीत करते हुए दुष्यंत ने शुक्रवार को कहा कि उचाना में जननायक जनता पार्टी (जजपा) को मिल रहा भारी समर्थन इस बात का संकेत है कि यह क्षेत्र पिछले विधानसभा चुनाव के माहौल में लौट आया है।
कहा, भाजपा के शासन में अपराध बढ़ा
दुष्यंत ने कहा कि जनता अब भाजपा को भलीभांति समझ गई है कि उनके शासन में प्रदेश में अपराध बढ़ा है। उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा ने हरियाणा में भाईचारे को खराब करने की कोशिश की है। उनका कहना था कि हरियाणा की जनता जागरूक है और वे भाजपा को वोट की चोट से जवाब देगी।उन्होंने यह भी कहा कि जनता पूर्व कांग्रेस सरकार में हुए भेदभाव और भ्रष्टाचार को कभी नहीं भूल सकती है। उन्होंने यह उल्लेख किया कि आज भी कांग्रेसी खुलेआम विधायक बनने पर प्रदेश को लूटने और अपने व्यक्तिगत हितों को साधने की बातें कर रहे हैं।