कोसली (रेवाड़ी ) में सहकारिता और जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी मंत्री डॉ. बनवारी लाल ने रविवार को प्राचीन शिव मंदिर गलेसर धाम में महाशिवरात्रि के उपलक्ष्य में ग्राम पंचायत गुजर माजरी , इब्राहिमपुर , कमालपुर , मुड़नवास , बिशनपुर(इलास) व मंगलेश्वर ग्राम पंचायत द्वारा आयोजित भंडारा कार्यक्रम मे बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। सहकारिता मंत्री ने 1200 वर्ष पुराने शिवलिंग के समक्ष नतमस्तक होकर जलार्पण किया। 6 गाँवों की सयुंक्त सरदारी द्वारा आयोजित कार्यक्रम में उपस्थित ग्रामीणों द्वारा जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी मंत्री का गर्मजोशी से स्वागत किया गया। ग्रामीणों द्वारा किये गए अभिनंदन के लिए आभार व्यक्त करते हुए डॉ. बनवारी लाल ने कहा कि यज्ञ, हवन व भण्डारे जैसे जीवकल्याण के कार्य न केवल भारत की सांस्कृतिक पहचान के अभिन्न अंग है बल्कि इनसे सामाजिक समरसता को भी मजबूती मिलती है।
डॉ. बनवारी लाल ने बताया कि सनातन संस्कृति में निहित मूल्यों के अनुरूप भंडारे में युवा- वृद्ध , अमीर गरीब सब एक ही स्थान पर बैठ कर भोजन करते है जिससे आपस में भाईचारे की भावना को काफी बढ़ावा मिलता है। अपने संबोधन में सहकारिता मंत्री ने कहा कि बीजेपी सरकार ने सदैव ही भारतीय सांस्कृतिक चेतना के विकास का कार्य किया है चाहे वह महाकालेश्वर मंदिर कॉरिडोर का भव्य रूपांतरण हो या काशी विश्वनाथ मंदिर का दिव्य जीर्णोद्धार हो। उन्होंने कहा की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का देश के सांस्कृतिक विकास पर विशेष ध्यान है इसके साथ ही वे उत्तर और दक्षिण भारत की परंपराओं को जोड़ने में लगे है ।
काशी में तमिल संगम आयोजन से वह धर्म और संस्कृति के अनछुए पहलुओं को जोड़ रहे है । भारत की आलौकिक सभ्यता के प्रतीक सेंगोल को नई संसद में स्थापित करना भी इसी कड़ी का हिस्सा है। उन्होंने आगे कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने कार्यक्रम मन की बात में नित्य ही प्राचीन भारत की संस्कृति में निहित विकास के मार्गों की चर्चा जनता के समक्ष करते है। डॉ. बनवारी लाल ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के आत्मनिर्भर भारत के स्वप्न को हमारी संस्कृति में वर्णित नीतियों पर चल कर ही पूरा किया जा सकता है। अपने संबोधन के उपरांत मंत्री जी ने श्रद्धापूर्वक भण्डारा प्रसाद ग्रहण किया। मंत्री जी ने भण्डारा कोष में निजी तौर पर 11000 रुपये दानस्वरूप अर्पण किये। इस अवसर पर भाजपा बावल मण्डल अध्यक्ष अमरजीत सिंह, उपप्रधान अर्जुन चौकन, एससी मोर्चा अध्यक्ष रामसिंह सामरिया, मास्टर पुष्प कुमार, गढ़ी बोलनी मण्डल अध्यक्ष राजपाल, केशव मुदग्गिल व आयोजक गाँव की सरदारी के अलावा अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।