पूरा हरियाणा इस समय विधानसभा चुनावों के रंग में रंगा हुआ है। इस बीच पलवल विधानसभा में भारतीय जनता युवा मोर्चा द्वारा बाबा फॉर्म से पुराने जीटी रोड तक तिरंगा यात्रा का आयोजन किया गया। जिसमें सभी कार्यकर्ता पूरे जोश खरोश से विधायक दीपक मंगला के नेतृत्व में हाथों में तिरंगा लिए नज़र आए। लगभग 100 मीटर का तिरंगा लिए हुए भारत माता के उद्घोष करते हुए निकले तिरंगा यात्रा से पलवल में वातावरण देश भक्ति से ओतप्रोत हो गया और जहां से भी यात्रा निकली वहां से निकलने वाले लोग भी खड़े होकर भारत माता का उद्घोष करते हुए साथ चल निकले।
तिरंगा यात्रा का आयोजन भाजपा हरियाणा के सभी विधानसभा क्षेत्र में कर रही है इसी कड़ी में पलवल विधानसभा में यह यात्रा दीपक मंगला के नेतृत्व में निकाली गई। यात्रा से पूर्व पलवल विधानसभा के भाजपा कार्यकर्ताओ की बैठक का आयोजन बाबा फार्म हाउस में किया गया। जिसमें विधायक दीपक मंगला ने पिछले 10 साल में पलवल क्षेत्र में हुए विकास कार्यों का लेखा-जोखा प्रस्तुत किया और केंद्र और राज्य सरकार द्वारा जनहित के लिए गए फैसलों से भी कार्यकर्ताओं को अवगत कराया। कार्य दिवस होने के बावजूद कार्यकर्ताओं के उमड़े सैलाब को देखकर गदगद विधायक दीपक मंगला ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए 11 अगस्त को महारानी पद्मावती कन्या महाविद्यालय का शिलान्यास करने के लिए मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के कार्यक्रम का न्योता दिया कि सभी ज्यादा से ज्यादा संख्या में इस कार्यक्रम में भाग लें। यह कार्यक्रम महाराणा प्रताप भवन में आयोजित किया जा रहा है उन्होंने कहा की इतनी शॉर्ट मैसेज पर कार्यकर्ताओं का उमड़ा हुआ जन सैलाब पार्टी के प्रति उनके उत्साह पार्टी की नीतियों के प्रति उनका विश्वास और आगामी चुनाव में भाजपा की तीसरी बार सरकार बनाने की गवाही दे रहा है।
विपक्ष के दुष्प्रचार का जवाब देते हुए दीपक मंगला ने कहा की मुख्यमंत्री नायब सैनी के नेतृत्व में हर दिन जनहितकारी फैसलों पर त्वरित कार्रवाई करते हुए फैसले हो रहे हैं। पहले चुनाव से पहले घोषणाएं होती थी लेकिन इस नायाब सरकार ने तुरंत फैसला लेते हुए जनहितकारी नीतियों को लागू किया जा रहा है। उन्होंने हरियाणा में दो दिन पहले राज्य मंत्रिमंडल की बैठक में हरियाणा के 1 लाख बीस हजार कर्मचारी को नियमित करने का जो फैसला लिया है वह अभी तक अनियमित कर्मचारियों को उनके जीवन यापन में आने वाली कठिनाइयों को दूर करेगा। उन्होंने कहा पहले की सरकारों में झूठे मुकदमे और भय का वातावरण था जिसको हमने दूर करने का कार्य किया है। विधायक ने पलवल में विश्वकर्म यूनिवर्सिटी खादर को जोड़ने के लिए पैंटून पुल पावर हाउस नेताजी सुभाष चंद्र बोस स्टेडियम में वातानुकूलित इनडोर स्टेडियम, घुघेरा में बत्तीस एकड़ में जिला स्तरीय स्टेडियम, पलवल में नवोदय विद्यालय एलिवेटेड पुल, पलवल में मेडिकल कॉलेज की मंजूरी, पलवल को जाम मुक्त करने के लिए पेलक में केजीपी से उतार चढ़ाव का कार्य और अनेकों अनेक कार्य किए हैं जिन को लेकर सभी कार्यकर्ता जनता के बीच जाएं और निश्चित रूप से हरियाणा में भाजपा की सरकार तीसरी बार बनाने का कार्य करें।
इस अवसर पर कविता मोहन नगर ने काफी महिलाओं के साथ भाजपा पार्टी में विश्वास जताते हुए ज्वाइन किया उन्हें विधायक दीपक मंगला ने पटका पहनाकर भाजपा में स्वागत किया। मंच का संचालन हरेंद्र सिंह तेवतिया ने किया। बैठक को जिला अध्यक्ष चरण सिंह तेवतिया, पूर्व जिला अध्यक्ष चंद्रभान गुप्ता, लीलाधर वर्मा, गिर्राज डागर, हरेंद्र पाल राणा, अविनाश शर्मा, भगत सिंह घुघेरा वीरपाल दीक्षित, शंभू पहलवान , मैहर चंद गहलोत, कर्नल दयाराम रामी, सरपंच समंदर सिंह भाखर दयारानी आदि ने भी संबोधित किया। इस अवसर पर नगर परिषद के अध्यक्ष डॉ यशपाल उपाध्यक्ष मनोज बंधु विभिन्न वार्ड पार्षद किसान मोर्चा अध्यक्ष यशपाल मावई ओबीसी मोर्चा के पूर्व जिला अध्यक्ष नंदकिशोर बघेल, जय राम प्रजापति ब्राह्मण सभा के अध्यक्ष अमन भारद्वाज, मंडल अध्यक्ष सुरेंद्र सिंगला, जोगिंदर देशवाल, अजय डागर, परवीन ग्रोवर , मेघश्याम शर्मा पूर्व जिला पार्षद बिंदु ढकोलिया, मूर्ति शर्मा, संगीता गर्ग, उदयभान सिंघल, शैलेंद्र सिंगल , चंदीराम गुप्ता आदि उपस्थित रहे।