कलयुग के इस बढ़ते दौर में आए दिन अजीबों गरीब खबरों का सिलसिला चलता आ रहा है। अपराध की दुनिया में काफी लोगों ने अपना कदम रख दिया है। गुस्से में उठाया हुआ कदम अक्सर एक ख़तरनाक दुर्घटना का हिस्सा बन सकता है हालांकि हर अपराध का एक समय अंत हो ही जाता है लेकिन अगर वह पागलपन बन जाए फिर उससे पार पाना काफी मुश्किल हो सकता है।
बहनो की हुई एक ही घर में शादी
राजस्थान के अलवर जिले के रामगढ़ के ओडेला गांव का एक मामला सामने आया है जहां पर दो बहनो ने एक ही घर में शादी की है। बताया जा रहा है की दोनों बहनो का एक इकलौता भाई है जिसकी शादी 9 जुलाई को पक्की हो गई थी दोनों बहने शादी में जाना चाहती थी जिसके बाद एक बहन के पति ने जाने के लिए हां कर दिया था जबकि दूसरी वाली के पति अजरुदीन ने उसको जाने से मना कर दिया। बेटे के बाहर जाने के बाद घर वालों ने दूसरी बहु को भी उसके पीछे से भेज दिया था।
बेटे का खिसका दिमाग
पिता सहजाद और परिवार सहित लोगों ने बड़े बेटे की बहु को उसके मायके भेज दिया था जिसके बाद बेटा गुस्से में आधी रात के 2 बजे घर लौटा। अजरुदीन आग बबूला होकर अपने साथ पेट्रोल और देशी कट्टा साथ लेकर घर पंहुचा घर जाते ही उसने पेट्रोल छिड़क अपने दोनो कमरो मे आग लगा दी जिसके बाद घर में रखा दोनो बहूओं के डबल बैड, दहेज का पूरा सामान, फ्रीज और कूलर के साथ 40 हजार रूपये नगद समेत सारा सामान जल के राख हो गया।
पीड़ित पिता ने करवाया बेटे के खिलाफ मुकदमा दर्ज
पीड़ित पिता सहजाद ने रामगढ़ थाने में मामला दर्ज कर बताया की उनका बड़ा बेटा सहजाद बदमाश व खूंखार मिज़ाज का है। पत्नी को मायके भेजने के बाद वह आग बबूला होकर पूरा घर जला चूका है जिसके बाद से वह कुल्हाड़ी और बंदूक लेकर पिता सहित पूरे परिवार को काटने के लिए खुलेआम मंडरा रहा है। जिसके बाद से पूरा परिवार अपनी जान बचाने के लिए गांव के दूसरे घरों में छुपा हुआ है।