ODI Cricket World Cup 2023 में आज से भारतीय क्रिकेट टीम के अभियान की शुरुआत होगी। चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम में भारत का सामना ऑस्ट्रेलिया से होगा। पांच बार के विश्व चैंपियन ऑस्ट्रेलिया के सामने भारत को मजबूत प्रदर्शन करना होगा। मुकाबला दोपहर दो बजे से शुरू होगा। टॉस का समय दोपहर डेढ़ बजे तय किया गया है।
फिलहाल, इस मैच में भारत का मनोबल बढ़ा होगा। विश्व कप के आगाज से पूर्व दोनों टीमों के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली गई थी। भारत ने इस सीरीज को 2-1 से अपने नाम किया था। हालांकि, शुरुआती दो मैचों में दोनों टीमों में उसके दिग्गज खिलाड़ी मौजूद नहीं थे। तीसरे वनडे में रोहित शर्मा, विराट कोहली और कुलदीप यादव समेत अहम खिलाड़ियों की वापसी हुई थी। साथ ही ऑस्ट्रेलियाई टीम भी अपने पूरे दमखम के साथ खेली थी। तीसरे वनडे को ऑस्ट्रेलिया ने आसानी से जीता था। ऐसे में विश्व कप मैच में टीम इंडिया को सावधानी से खेलना होगा।
भारत का सपना, कप हो अपना
भारतीय टीम फिलहाल मजबूत स्थिति में है। एक ऊर्जावान कप्तान के नेतृत्व में उसके पास 19 नवंबर को कप थामकर भारतीय क्रिकेट के इतिहास का नया अध्याय लिखने का मौका है। 35 साल के विराट कोहली को सचिन तेंदुलकर से आगे निकलने के लिए तीन वनडे शतक और बनाने हैं। भारतीय टीम में नौ खिलाड़ी ऐसे हैं जो एक या इससे ज्यादा विश्व कप खेल चुके हैं। वहीं, छह खिलाड़ियों के लिए यह पहला विश्व कप है।
आंकड़ों में ऑस्ट्रेलिया आगे
एकदिवसीय मैचों में दोनों टीमें कुल 149 बार आमने-सामने हो चुकी हैं। इसमें से भारत को 56 मैचों में जीत मिली है। ऑस्ट्रेलिया ने 83 मुकाबले जीते हैं। 10 मैचों का कोई नतीजा नहीं निकला। भारत में दोनों टीमें 70 बार आमने-सामने हो चुकी हैं। इसमें से टीम इंडिया को 32 और ऑस्ट्रेलिया को 33 मैचों में जीत मिली है। पांच मुकाबलों का कोई नतीजा नहीं निकला। 2019 विश्व कप की समाप्ति के बाद से भारत और ऑस्ट्रेलिया वनडे मैचों में 12 बार आमने-सामने आए हैं। दोनों ने इस दौरान छह-छह मैच जीते हैं।
चेपॉक में दोनों टीमों का रिकॉर्ड
चेन्नई के चेपॉक में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच रिकॉर्ड की बात करें तो तीन मुकाबले खेले गए हैं। इसमें से टीम इंडिया को एक और ऑस्ट्रेलिया को दो मैचों में जीत मिली है। दोनों के बीच चेपॉक में वनडे विश्व का सिर्फ एक मुकाबला खेला गया है। 1987 विश्व कप में खेले गए इस मुकाबले को ऑस्ट्रेलिया ने एक रन से जीता था।
वहीं, भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वनडे विश्व कप में 12 मुकाबले खेले गए हैं। इसमें से टीम इंडिया को चार मैचों में और ऑस्ट्रेलिया को आठ मैचों में जीत मिली है। भारतीय जमीन पर वनडे विश्व कप में दोनों टीमें चार बार आमने-सामने आई हैं। इसमें से भारत और ऑस्ट्रेलिया दोनों ने दो-दो मुकाबले जीते हैं।
चेपॉक का विश्व कप रिकॉर्ड
चेपॉक स्टेडियम ने सात विश्व कप खेलों की मेजबानी की है। ऑस्ट्रेलिया ने इनमें से तीन मैच खेले हैं और हर बार जीत हासिल की है। उन्होंने 1987 विश्व कप के ग्रुप-स्टेज थ्रिलर में भारत को एक रन से हराया था। इसके बाद 1987 विश्व कप में ही यहां जिम्बाब्वे को 96 रन से हराया था। 1996 विश्व कप के क्वार्टर फाइनल में ऑस्ट्रेलिया ने न्यूजीलैंड को हराने के लिए 287 रनों का सफलतापूर्वक पीछा किया था।
इस मैदान पर दोनों टीमों के वनडे रिकॉर्ड
चेपॉक पर भारत ने ओवरऑल 14 वनडे में से सात जीते हैं और छह हारे हैं। एक मैच रद्द हो गया था। ऑस्ट्रेलिया ने यहां छह में से पांच वनडे जीते हैं। भारत ने 1987 में ऑस्ट्रेलिया से मिली हार के अलावा चेपॉक में एक और विश्व कप मैच खेला है। उन्होंने 2011 में खिताब जीतने के दौरान यहां वेस्टइंडीज को 80 रनों से हराया था।