आपको बता दें कि बीते दिनों Adani Group का बड़ा नुकसान हुआ है और Adani Group उसी नुकसान कि भरपाई कर रहा है। इसी भरपाई को करने के लिए Gautam Adani की अगुवाई वाले Promoter Group ने अब दो कंपनियों में अपनी हिस्सेदारी बढ़ा दी है।
फ़ाइल में दी गई सुचना के मुताबिक, Promoter Group अपनी प्रमुख कंपनी में हिस्सेदारी 69.87 फीसदी से बढ़ाकर 71.93 फीसदी कर तक कर दिया है और अब ऐसा बताया जा रहा है की आज इन शेयरों पर निवेशक अपनी नज़र बनाए रख सकतें है।
अब यह एक महीने से भी कम का समय है जब Promoter Group ने Adani Enterprises में अपनी हिस्सेदारी बढ़ाई है। उस दौरान Promoter Group ने 67.65 फीसदी से 69.87 फीसदी की हिस्सेदारी बढ़ाई थी। इसके साथ ही Promoter Group ने एक और Company Adani Port में हिस्सेदारी 63.06 फीसदी से बढ़ाकर 65.23 फीसदी तक कर ली है ।
promoter firms ने ली हिस्सेदारी-
Promoter Group के Firm Resurgent Trade and Investment Limited ने ओपन मार्केट के सहारे Adani Port में 1 फीसदी हिस्सेदारी खरीदी है और 1.2 फीसदी की हिस्सेदारी उभरते बाजार निवेश DMCC से ली गई है। वहीं Adani Enterprises Limited के मामले में हिस्सेदारी Kempas Trade and Investment Limited और Infinite Trade and Investment Limited के द्वारा खरीदे गए थे।
खरीदी हिस्सेदारी-
stock exchange filing के मुताबिक, 14 अगस्त और 8 सितंबर को open market transaction के जरिए ये हिस्सेदारी खरीदी गई थी। एक हफ्ते के दौरान अमेरिकी निवेशक फर्म GQG पाटर्नस की तरफ से Adani Group की firms में अब हिस्सेदारी बढ़ा दी गई थी।