Bright Skin: पुरुषों कि अपेक्षा महिलाए अपनी त्वचा का ख़ास ध्यान रखती हैं। हाइड्रेशन से लेकर makeup removel तक के हर process को महिलाए अच्छे से Follow करती हैं और ऐसा करने से उनकी त्वचा खिली खिली रहती है। लेकिन वहीं कुछ महिलाएं ऐसी गलती करती हैं जिससे कि उन्हें त्वचा से जुड़ी कई तरह कि परेशानियों का सामना करना पड़ता है। यदि महिलाए अपनी उन गलतियों को सुधार लें तो उनका चेहरा बेहद सुन्दर और आकर्षक लगने लगेगा। चलिए आज हम आपको बतातें हैं कि किस तरह आप अपनी skin का ख़ास ख्याल रख सकतें हैं।
चेहरे को तौलिए से पोछे-
अक्सर यह देखा जाता है कि महिलाए और पुरुष अपना चेहरा धोने के बाद चेहरे को सुखाने के लिए तौलिए का इस्तेमाल करतें हैं। लेकिन क्या आप जानतें है कि ऐसा करने से आपके चेहरे पर बैक्टीरिया मौजूद हो सकते हैं ऐसा इसलिए होता है क्योंकी आप अपने तौलिए को रोजाना नहीं धोते। यदि आप अपने चेहरे को साफ़ रखना चाहते हैं तो आप अपने तौलिए या जिससे आप अपना चेहरा साफ़ करते है उसे रोजाना धोए या फिर अपने चेहरे को हवा में सुखाए।
Skincare product का इस्तेमाल-
आपको बता दें कि Skincare product का एक रुटीन होता है और उन प्रोडक्ट्स को रुटीन के मुताबिक ही लगाना चाहिए। स्किन पर पहले पतली लेयर का इस्तेमाल करें उसके बाद ही मोटी लेयर को लगाए। इसलिए ऐसे में आपको पहले face serum लगाना चाहिए और फिर उसके बाद मॉइस्चराइजर। ऐसा करने से आपके चेहरे कि त्वचा खिली खिली नज़र आएगी।
products में हाथ लगाना-
जब महिलाए products का इस्तेमाल करती है तो उस समय वो अपनी उंगलिया से उस प्रोडक्ट को डब्बे से निकालती हैं। ऐसा करने से उनकी क्रीम में बैक्टीरिया शामिल हो जाते है जिस कारण से उन्हें पिम्पल जैसी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। इससे बचने के लिए जब आप प्रोडक्ट का इस्तेमाल करतें हैं तो उससे पहले आप अपने हाथों को अच्छी तरह से धो लें।
रात में Facewash ना करना-
रात को सोने से पहले आपको अपना चेहरा जरूर धोना चाहिए। ऐसा आपको इसलिए करना चाहिए क्योंकी दिन भर आपके चेहरे पर कई तरह के बैक्टीरिया चिपकते हैं और आपके हाथ भी गंदे होते हैं और हम उन्हीं हाथों से अपने चेहरे को बार बार छूते हैं इसलिए रात के समय हमें अपना चेहरा जरूर धोना चाहिए।