प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 78वें स्वतंत्रता दिवस (Independence Day:)के अवसर पर लाल किले से देश को संबोधित करते हुए सबसे पहले उन वीर सपूतों को याद किया जिन्होंने देश की आजादी के लिए अपने प्राण न्यौछावर कर दिए। उन्होंने कहा कि आज का दिन उन महान सपूतों को श्रद्धांजलि अर्पित करने का है जिन्होंने स्वतंत्रता संग्राम में अपना जीवन समर्पित किया और हमें स्वतंत्रता में सांस लेने का अवसर दिया। उन्होंने उन सभी का भी आभार व्यक्त किया जो राष्ट्र रक्षा और निर्माण के लिए समर्पित हैं, चाहे वह किसान, जवान, या युवा हों।
Independence Day:वायनाड का जिक्र
प्रधानमंत्री ने हाल ही में आई प्राकृतिक आपदाओं के कारण हुए जानमाल के नुकसान पर भी चिंता जताई और कहा कि संकट की इस घड़ी में पूरा देश प्रभावित लोगों के साथ खड़ा है। उन्होंने केरल के वायनाड में भूस्खलन के कारण हुई 200 से अधिक मौतों का जिक्र करते हुए अपनी संवेदना प्रकट की।
मेडिकल कॉलेजों में 75,000 सीटें बढ़ाई जाएंगी
प्रधानमंत्री मोदी ने अपने संबोधन में कई महत्वपूर्ण घोषणाएँ कीं। उन्होंने बताया कि अगले पांच वर्षों में देश के मेडिकल कॉलेजों में 75,000 सीटें बढ़ाई जाएंगी और अगले दस वर्षों में एमबीबीएस की सीटों की संख्या एक लाख तक बढ़ा दी जाएगी। इससे हर साल 25,000 भारतीय युवा जो मेडिकल शिक्षा के लिए विदेश जाते हैं, वे अब देश में ही अपनी पढ़ाई पूरी कर सकेंगे।
10 करोड़ नई महिलाएँ स्वयं सहायता समूहों से जुड़ी
महिला सशक्तिकरण पर जोर देते हुए प्रधानमंत्री ने बताया कि लगभग 10 करोड़ नई महिलाएँ स्वयं सहायता समूहों से जुड़ी हैं और परिवार के निर्णय लेने में सक्रिय भूमिका निभा रही हैं। उन्होंने कहा कि सरकार ने इन समूहों को 10 लाख से 20 लाख रुपये आवंटित करने का फैसला किया है और अब तक 9 लाख करोड़ रुपये की वित्तीय मदद दी जा चुकी है।
रिसर्च और इनोवेशन के लिए 1 लाख करोड़ रुपये का बजट
प्रधानमंत्री मोदी ने भारत भ्रमण को स्वस्थ भारत की दिशा में एक कदम बताया और कहा कि समृद्ध भारत की पहली पीढ़ी को स्वस्थ बनाने के लिए पोषण मिशन शुरू किया गया है। उन्होंने युवा प्रतिभाओं को प्रोत्साहित करने के लिए रिसर्च और इनोवेशन के लिए 1 लाख करोड़ रुपये के बजट का भी ऐलान किया, जिससे विज्ञान और तकनीकी क्षेत्र में नवाचार को बढ़ावा मिल सके।
भ्रष्टाचार के दीमक ने राष्ट्र को प्रभावित किया
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि भ्रष्टाचार के दीमक ने राष्ट्र को प्रभावित किया है, और इसके खिलाफ उनकी लड़ाई ईमानदारी के साथ तीव्र गति से जारी रहेगी। उन्होंने भ्रष्टाचारियों के महिमामंडन पर चिंता जताते हुए कहा कि यह स्वस्थ समाज के लिए खतरा है। मोदी ने भ्रष्टाचारियों के प्रति समाज में दूरी बनाए रखने की आवश्यकता पर जोर दिया, जिससे उनके खिलाफ भय का वातावरण बन सके और भ्रष्टाचार की परंपरा को रोका जा सके।
वैश्विक कंपनियां भारत में निवेश करना चाहती हैं
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने संबोधन में कहा कि कई वैश्विक कंपनियां भारत में निवेश करना चाहती हैं। उन्होंने राज्य सरकारों को विदेशी निवेश आकर्षित करने के लिए आपस में प्रतिस्पर्धा करने का आह्वान किया। मोदी ने भारत को वैश्विक विनिर्माण केंद्र बनाने के अवसर पर जोर देते हुए राज्य सरकारों से नीतियों को सुशासन और कानून व्यवस्था के साथ जोड़ने की बात कही। उन्होंने ‘डिजाइन इन इंडिया’ और ‘डिजाइन फॉर द वर्ल्ड’ पर काम करने की आवश्यकता पर बल दिया। साथ ही, उन्होंने भारतीय पेशेवरों को उभरते वैश्विक गेमिंग उद्योग में नेतृत्व करने के लिए प्रेरित किया।
प्रधानमंत्री ने कहा कि धर्मनिरपेक्ष नागरिक संहिता लागू करना और भेदभावपूर्ण सांप्रदायिक नागरिक संहिता को खत्म करना समय की मांग है
बांग्लादेश के हालात जल्द सामान्य होने की उम्मीद
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्वतंत्रता दिवस पर अपने संबोधन में बांग्लादेश में हालात के जल्द सामान्य होने की उम्मीद जताई और वहां हिंदू और अन्य अल्पसंख्यक समुदायों की सुरक्षा सुनिश्चित करने पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि बांग्लादेश में हाल की घटनाओं को लेकर भारत को स्वाभाविक रूप से चिंता है और 140 करोड़ भारतीयों की इच्छा है कि वहां शांति और सुरक्षा बनी रहे। मोदी ने बांग्लादेश की विकास यात्रा के लिए शुभकामनाएं व्यक्त करते हुए कहा कि भारत अपने पड़ोसी देशों की शांति और सुख-समृद्धि की कामना करता है। हाल ही में, बांग्लादेश में प्रधानमंत्री शेख हसीना के इस्तीफे के बाद से अव्यवस्था और हिंसा की खबरें सामने आई हैं, जिनमें हिंदू मंदिरों और संपत्तियों पर हमले भी शामिल हैं।
ओलंपिक पदक विजेताओं को बधाई दी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ओलंपिक पदक विजेताओं को बधाई देते हुए कहा कि 2036 के ओलंपिक खेलों की मेजबानी भारत में करने की तैयारी की जा रही है। लाल किले से अपने संबोधन में उन्होंने ओलंपिक और पैरा-ओलंपिक विजेताओं का उल्लेख करते हुए कहा कि ये युवा भारत का गौरव हैं और उन्होंने देश का नाम रोशन किया है। मोदी ने कहा कि 140 करोड़ भारतीयों की तरफ से सभी खिलाड़ियों को बधाई दी जाती है। उन्होंने भारत के नए सपनों और लक्ष्यों की दिशा में आगे बढ़ने की प्रतिबद्धता दोहराई और जी-20 शिखर सम्मेलन की सफल मेजबानी को भारत की आयोजन क्षमता का प्रमाण बताया।
लेटेस्ट खबरों के लिए क्लिक करें : https://deshrojana.com/