चीन में तबाही(INDIA HMPV:) मचाने वाला ह्यूमन मेटापन्यूमोवायरस (HMPV) अब भारत में भी दस्तक दे चुका है। बेंगलुरु के एक निजी अस्पताल में 8 महीने के बच्चे में HMPV संक्रमण की पुष्टि हुई है। खास बात यह है कि संक्रमित बच्चे की कोई ट्रैवल हिस्ट्री नहीं है।
अस्पताल (INDIA HMPV:)की लैब में जांच के बाद HMPV संक्रमण की पुष्टि हुई, जिसकी जानकारी कर्नाटक स्वास्थ्य विभाग ने केंद्र सरकार को भेज दी है। स्वास्थ्य विभाग अब भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) और केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय से आगे की दिशा-निर्देशों का इंतजार कर रहा है।
हालांकि, अभी यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि यह वायरस का वही स्ट्रेन है जो हाल ही में चीन में मामलों में बढ़ोतरी के लिए जिम्मेदार था। अधिकारियों ने सतर्कता बरतने की अपील की है और स्थिति पर नजर बनाए रखने की बात कही है।