Arvind Kejriwal on CAA : देश में नागरिक संशोधन अधिनियम यानी (CAA) के लागू होने के बाद से विपक्षी पार्टियां केंद्र सरकार पर लगातार हमलावर बनी हुई है। इस अधिनियम को लेकर देश के कई राज्यों में विरोध प्रदर्शन हुआ और लोग सड़कों पर उतर आए। तमाम विपक्षी नेताओं के अलावा दिल्ली के सीएम अरविन्द केजरीवाल (CM Arvind Kejriwal) ने सीएए (CAA) को देश के लिए खतरा बताया है।
दिल्ली के सीएम अरविन्द केजरीवाल (CM Arvind Kejriwal) ने CAA को लेकर भाजपा (BJP) सरकार पर जबरदस्त निशाना साधा है और देशवासियों को सचेत करते हुए कहा है कि अगर पुरे देश में CAA लागू हो गया तो भारत में भारी भीड़ इकठ्ठी हो जाएगी, सरकार इतने लोगों को रोजगार कहां से देगी? मोदी सरकार के द्वारा लोकसभा चुनाव (Loksabha Election) से पहले पुरे देश में नागरिकता संशोधन कानून का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। CAA को लेकर देश के अलग -अलग हिस्सों में प्रतिक्रिया सामने आ रही है। कई लोग इसका समर्थन कर रहे है और कई लोग इसका विरोध कर रहे है।
यह भी पढ़ें : Haryana : BJP-JJP पर भड़के भूपेंद्र हुड्डा, हरियाणा में की राष्ट्रपति शासन की मांग की देखिये वीडियो
भारत में आएगी भारी भीड़
बुधवार को आयोजित एक प्रेस कांफ्रेंस के दौरान अरविन्द केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने कहा कि भाजपा (BJP) वोट बनाने के लिए CAA लेकर आई है, इस सरकार पर देश के लोगों को तो रोजगार नहीं दिया जा रहा बल्कि पाकिस्तान, अफगानिस्तान और बांग्लादेश से लोगों को भारत में ला रही है। केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने चेतवानी देते हुए कहा कि अगर CAA लागू हुआ तो भारत में प्रवासियों की भारी भीड़ जमा हो जाएगी इन देशों में ढाई से तीन करोड़ अल्पसंख्यक है जैसे ही भारत के दरवाजे खुलेंगे, भारी भीड़ यहां जमा हो जाएगी। जो देश के लिए बेहद खतरनाक है।
वोट के लालच में कर रही भाजपा
अरविन्द केजरीवाल ने कहा पडोसी देशों से लोगों को भारत लाकर भाजपा अपना वोट बढ़ा रही है। ये पूरा भाजपा का रचा हुआ खेल है। इस देशों से डेढ़ दो करोड़ लोगों को भारत लाकर उन जगहों पर बसाया गया है जहाँ पर बीजेपी के वोट कम है, अब इन जगहों पर CAA लागू करने के बाद बीजेपी का वोट पक्का बन जाएगा। केजरीवाल बोले, कोई भी देश ऐसा नहीं है जो अपने पडोसी देशों से गरीब लोगों को लाएगा लेकिन बीजेपी अकेली ऐसी पार्टी है जो पडोसी देशों को घुसाने के लिए दरवाजा खोल रही है।
लेटेस्ट खबरों के लिए क्लिक करें : https://deshrojana.com/