IPL 2024 Auction: IPL के नवीन संस्करण के लिए तैयारियों का दौर जारी है। फ्रेंचाइजियों के साथ भारतीय क्रिकेट बोर्ड भी अपनी व्यवस्था दुरुस्त करने में जुटा है। आईपीएल 2024 का आयोजन अगले साल मार्च के आखिर में होने की संभावना है। हालांकि, इससे पहले आईपीएल नीलामी का मंच सजना है। इस बार मिनी ऑक्शन होगा। लेकिन, बड़ी बोली लगने की पूरी संभावना है। इस बार का ऑक्शन कई मायने में खास होने वाला है। आज रजिस्ट्रेशन का आखिरी दिन है। देखना अमह होगा कि नीलामी में कितने नाम हिस्सा लेते हैं।
IPL 2024 Auction:नीलामी मे कितने खिलाड़ी लेंगे भाग
IPL यानी इंडियन प्रीमियर लीग अब महज क्रिकेट लीग से आगे निकल चुका है। देश ही नहीं विदेश के खिलाड़ियों के लिए भी यह नेशनल टीम में चयन की चाबी बन गई है। ऐसा कोई खिलाड़ी नहीं, जो इसमें खेलने की चाहत नहीं रखता। धन कमाने के साथ खिलाड़ियों के करिअर बनाने में भी आईपीएल की बड़ी भूमिका रही है। ऐसे में इस बार नीलामी (IPL 2024 Auction) के लिए 700 से अधिक खिलाड़ियों के पंजीकरण कराने की उम्मीद है।
कब होगी आईपीएल की नीलामी
आईपीएल 2024 के लिए ऑक्शन 19 दिसंबर को होने की संभावना है। खिलाड़ियों को आज शाम तक अपने आपको इसके लिए रजिस्टर करना होगा। क्रिकबज की खबर के अनुसार आईपीएल 2024 नीलामी के लिए रजिस्ट्रेशन कराने का आज अंतिम दिन है। इसके लिए खिलाड़ियों को अपने बोर्ड अनापत्ति प्रमाण पत्र यानी एनओसी के साथ अपना नाम दर्ज करना होगा।
किन खिलाड़ियों पर रहेगी खास नजर
इस बार कुछ खिलाड़ियों पर सभी नजरें होंगी। इन खिलाड़ियों ने इस वर्ष बेहतरीन प्रदर्शन किया है। ऐसे में वे जिस भी टीम का हिस्सा हैं, उसे काफी फायदा होने वाला है। जिन खिलाड़ियों पर प्रशंसकों के साथ टीम की नजरें होंगी, उसमें पैट कमिंस, मिशेल स्टार्क, ट्रैविस हेड, डेरिल मिशेल, रचिन रवींद्र, इब्राहिम जादरान, रहमत शाह शामिल हैं। इन सभी खिलाड़ियों ने हाल ही में खेले गए वनडे विश्व कप में अपनी अपनी टीमों के लिए शानदार प्रदर्शन किया है।
आईपीएल टीमों के पास कितने स्लॉट खाली
इस बार आईपीएल में मिनी ऑक्शन का आयोजन होगा। यानी, टीमों के पास ज्यादा स्थान नहीं हैं। उसमें भी भारतीय और विदेशी खिलाड़ियों के लिए पहले से ही स्लॉट तय कर दिए गए हैं। माना जा रहा है कि 70 से 75 खिलाड़ियों पर ही बोली लग पाएगी। इस समय सभी दस टीमों का हाल देखें तो उनके पास देसी और विदेशी खिलाड़ियों को मिलाकर केवल 77 स्थान खाली हैं। बीसीसीआई की ओर से पहले ही तय कर दिया गया है कि कोई भी टीम अपने स्क्वाड में कम से कम 18 और अधिक से अधिक 25 खिलाड़ी रख सकती है। इस बार के ऑक्शन में कुल 262.95 करोड़ रुपये तक का लेनदेन होने की संभावना है।
विदेशी खिलाड़ियों पर सस्पेंस
इस बार कुछ विदेशी खिलाड़ियों को लेकर सस्पेंस बरकरार है। माना जा रहा है कि इस बार के ऑक्शन में बेन स्टोक्स उपलब्ध नहीं होंगे। उन्हें हाल ही में एमएस धोनी की कप्तानी वाली सीएसके ने रिलीज किया है। जोफ्रा आर्चर को लेकर भी तस्वीर साफ नहीं है। आर्चर पिछले काफी वक्त से चोट से जूझ रहे थे। एक रिपोर्ट के अनुसार ऐसी अटकलें थीं कि जोस हेज़लवुड लीग के लिए उपलब्ध हो सकते हैं, जिन्हें हाल ही में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने रिलीज किया है।