Monday, March 10, 2025
20.1 C
Faridabad
इपेपर

रेडियो

No menu items!
HomeLATESTIsrael lebanon:मध्य बेरूत में इजराइली हमलों में कम से कम 20 लोगों की...

Israel lebanon:मध्य बेरूत में इजराइली हमलों में कम से कम 20 लोगों की मौत

Google News
Google News

- Advertisement -


शनिवार को इजराइल ने बेरूत के मध्य क्षेत्र में कई मिसाइल हमले किए, जिनमें कम से कम 20 लोगों की मौत हो गई और कई अन्य घायल हो गए। लेबनान के स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, इन हमलों में 66 लोग घायल हुए हैं। यह एक सप्ताह से भी कम समय में लेबनान की राजधानी पर चौथा इजराइली हमला है।

लेबनान पर यह हमला उस समय हुआ है, जब इस सप्ताह अमेरिका के दूत अमोस होचस्टीन इजराइल और चरमपंथी संगठन हिजबुल्ला के बीच संघर्ष-विराम समझौता कराने के लिए क्षेत्र की यात्रा कर रहे थे। मंत्रालय की रिपोर्ट के मुताबिक, इजराइल द्वारा किए गए हवाई हमलों में अब तक 3,500 से अधिक लोग मारे गए हैं, जबकि 15,000 से अधिक लोग घायल हुए हैं और लगभग 12 लाख लोग विस्थापित हुए हैं।

वहीं, लेबनान के साथ संघर्ष में इजराइल के 90 सैनिक और कम से कम 50 नागरिक मारे गए हैं। लेबनान की सरकारी समाचार एजेंसी के अनुसार, बेरूत पर हमला स्थानीय समयानुसार तड़के चार बजे किया गया, जिसमें आठ मंजिला एक इमारत ध्वस्त हो गई। हिजबुल्ला नेता अमीन शिरी ने कहा कि हमले के दौरान संगठन का कोई भी सदस्य इमारत के अंदर नहीं था।

उन्होंने यह भी बताया कि हमले से आसपास की कुछ इमारतों की खिड़कियों के शीशे चटक गए और कई वाहनों को भी नुकसान पहुंचा। इजराइल की सेना ने हताहतों की संख्या पर कोई टिप्पणी नहीं की।

लेबनान की सरकारी ‘नेशनल न्यूज एजेंसी’ के अनुसार, शनिवार को दक्षिणी लेबनान के बंदरगाह शहर टायर में ड्रोन हमले में दो लोगों की मौत हो गई और तीन अन्य लोग घायल हो गए। स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि अन्य हवाई हमलों में पूर्वी शहर श्मस्टर में चार बच्चों सहित आठ लोगों की मौत हो गई, और दक्षिणी क्षेत्र के रौमिन गांव में पांच लोग तथा उत्तरपूर्वी गांव बुदई में पांच लोग मारे गए।

- Advertisement -
RELATED ARTICLES
Desh Rojana News

Most Popular

Must Read

Recent Comments