Monday, March 10, 2025
30.1 C
Faridabad
इपेपर

रेडियो

No menu items!
HomeELECTIONJ& K ELECTION: खरगे ने कहा, एक दशक का विश्वासघात, अब बदलाव...

J& K ELECTION: खरगे ने कहा, एक दशक का विश्वासघात, अब बदलाव के लिए वोट दें

Google News
Google News

- Advertisement -

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने बुधवार को जम्मू-कश्मीर विधानसभा (J& K ELECTION: )चुनाव के दूसरे चरण के मतदान के अवसर पर जनता से आह्वान किया कि वे सकारात्मक बदलाव के लिए अपने मताधिकार का उपयोग करें। खरगे ने मतदाताओं से कहा कि जब वे ईवीएम का बटन दबाएं, तो यह जरूर सोचें कि उनका एक दशक विश्वासघात में कैसे बर्बाद हो गया।

J& K ELECTION: खरगे ने पोस्ट किया, जम्मू-कश्मीर बदलाव के मुहाने पर

राहुल गांधी ने कहा कि ‘इंडिया’ गठबंधन को दिया गया हर वोट भाजपा के बनाए अन्याय के चक्रव्यूह को तोड़कर जम्मू-कश्मीर को खुशहाली की राह पर लाएगा। खरगे ने ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, ‘‘जम्मू-कश्मीर बदलाव के मुहाने पर है। आज, जब 26 सीटों के लिए दूसरे चरण का मतदान चल रहा है, तब मैं जम्मू-कश्मीर के लोगों से अपने लोकतांत्रिक अधिकारों का इस्तेमाल करने के लिए बड़ी संख्या में बाहर आने का आह्वान करता हूं।’’ उन्होंने कहा, ‘‘जब आप ईवीएम का बटन दबाएं तो यह जरूर सोचें कि आपका एक दशक विश्वासघात में कैसे बर्बाद हो गया। इतिहास में पहली बार किसी राज्य का दर्जा घटाकर केंद्र शासित प्रदेश बना दिया गया।’’

J& K ELECTION: चुनाव जम्मू-कश्मीर के लिए एक महत्वपूर्ण मोड़ : खरगे

खरगे ने दावा किया कि इस केंद्र शासित प्रदेश में व्यापक बेरोजगारी और बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार हैं, भूमि अधिकार और सामाजिक न्याय के मुद्दे भी प्रमुख हैं। उन्होंने लोगों से आह्वान किया, ‘‘सकारात्मक बदलाव के लिए वोट आपका भविष्य सुरक्षित करेगा और कल्याण की गारंटी देगा। आपका एक वोट आपके संवैधानिक अधिकारों को सुरक्षित करेगा।’’ उन्होंने कहा, ‘‘मैं पहली बार के मतदाताओं का हार्दिक स्वागत करता हूं, जो बेहतर भविष्य की आशा रखते हैं।’’ खरगे के मुताबिक, यह चुनाव जम्मू-कश्मीर के लिए एक महत्वपूर्ण मोड़ है और लोगों को उस बदलाव को लाने के लिए लोकतंत्र की शक्ति का उपयोग करना चाहिए।

राहुल गांधी ने कहा, हक़, खुशहाली और बरकत के लिए वोट करें

राहुल गांधी ने ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, ‘‘जम्मू-कश्मीर के मेरे भाइयों और बहनों। आज दूसरे चरण का मतदान है, बड़ी संख्या में निकल कर अपने हक़, खुशहाली और बरकत के लिए वोट करें – ‘इंडिया’ गठबंधन के पक्ष में वोट करें।’’ उन्होंने कहा, ‘‘आपसे आपका राज्य का दर्जा छीन कर भाजपा सरकार ने आपका अपमान और आपके संवैधानिक अधिकारों से खिलवाड़ किया है।’’ राहुल गांधी का कहना है कि ‘इंडिया’ गठबंधन को दिया गया हर वोट भाजपा के बनाए अन्याय के इस चक्रव्यूह को तोड़कर जम्मू-कश्मीर को खुशहाली की राह पर लाएगा।जम्मू-कश्मीर में बुधवार को विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के तहत 26 विधानसभा सीटों पर सुबह सात बजे मतदान शुरू हुआ जो शाम छह बजे तक जारी रहेगा। पच्चीस लाख से अधिक मतदाता चुनाव में उतरे 239 उम्मीदवारों की चुनावी किस्मत का फैसला करेंगे। पहले चरण के चुनाव में 18 सितंबर को मतदान हुआ था, जिसमें करीब 61.38 प्रतिशत मतदाताओं ने वोट डाला था। तीसरे चरण में एक अक्टूबर को मतदान होगा और वोटों की गिनती आठ अक्टूबर को होगी।

- Advertisement -
RELATED ARTICLES
Desh Rojana News

Most Popular

Must Read

स्वभाव में साम्यता की वजह से पुतिन की ओर झुके ट्रंप?

संजय मग्गूराष्ट्रपति चुनाव के दौरान जनता के बीच दिए गए ‘अमेरिका फर्स्ट’ नारे को लागू करने में डोनाल्ड ट्रंप पूरी शिद्दत से जुट गए...

छोटी मुसीबत को किसान ने बड़ी समझा

बोधिवृक्षअशोक मिश्रजब तक किसी समस्या का सामना न किया जाए, तब तक वह बहुत बड़ी लगती है। सामना किया जाए, तो लगता है कि...

Recent Comments