Tuesday, February 4, 2025
15.1 C
Faridabad
इपेपर

रेडियो

No menu items!
HomeLATESTJagdeep Dhankhad: राज्यसभा के सभापति ने वित्त मंत्री को दी बधाई

Jagdeep Dhankhad: राज्यसभा के सभापति ने वित्त मंत्री को दी बधाई

Google News
Google News

- Advertisement -

राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़(Jagdeep Dhankhad: ) ने संसद में लगातार सात बार आम बजट पेश करने के लिए वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण को बधाई देते हुए मंगलवार को कहा कि यह भारत में महिला सशक्तीकरण एवं महिलाओं के नेतृत्व में विकास की एक मिसाल है।

Jagdeep Dhankhad: मील का पत्थर करार दिया

सभापति ने बजट 2024-25 की प्रति और संबंधित दस्तावेज सदन के पटल पर रखने के लिए वित्त मंत्री सीतारमण को आमंत्रित करते हुए उनके द्वारा 2019 से लगातार सात बार संसद में केंद्रीय बजट पेश किए जाने के लिए उन्हें बधाई दी और इसे एक ‘मील का पत्थर’ करार दिया। सीतारमण द्वारा अभी तक जो बजट पेश किए गये उनमें इस वर्ष फरवरी में प्रस्तुत अंतरिम बजट भी शामिल है।

विकास की मिसाल

धनखड़ ने कहा कि सीतारमण ने इसके साथ ही पूर्व वित्त मंत्री मोरारजी देसाई के लगातार छह बार आम बजट पेश करने के रिकार्ड को पीछे छोड़ दिया है। सभापति ने कहा कि सीतारमण भारत की प्रथम पूर्णकालिक महिला वित्त मंत्री हैं जिन्हें 2019 में यह दायित्व सौंपा गया था। उन्होंने कहा कि वह पहली ऐसी महिला वित्त मंत्री हैं जिन्होंने लगातार तीसरा कार्यकाल पाने वाली सरकार के लिए बजट पेश किया है, वह विश्व की सबसे अधिक आबादी वाले देश में बजट पेश करने वाली पहली महिला वित्त मंत्री हैं। सभापति ने कहा कि ये उपलब्धियां एक मायने में भारत में महिलाओं के सशक्तीकरण और महिलाओं के नेतृत्व में विकास की मिसाल पेश करती हैं।

सीतारमण ने हाथ जोड़कर आभार व्यक्त किया

धनखड़ ने जब वित्त मंत्री की सराहना शुरू की तो सीतारमण ने पहले तो अपने दोनों हाथ जोड़कर उनके प्रति आभार व्यक्त किया। किंतु बाद में अपनी प्रशंसा सुनकर उनके चेहरे पर कुछ असहजता के भाव भी देखे गए। सदस्यों ने मेजें थपथपा कर वित्त मंत्री सीतारमण की सराहना की। इसके बाद वित्त मंत्री ने आम बजट की प्रति और संबंधित दस्तावेज उच्च सदन के पटल पर रखे।

- Advertisement -
RELATED ARTICLES
Desh Rojana News

Most Popular

Must Read

कामदेव और रति के पुत्र वसंत! आओ तुम्हारा स्वागत है

संजय मग्गूअभी कल ही हमने वसंत की पंचमी मनाई है। ज्ञान की देवी सरस्वती की पूजा की है। एकदम मशीनी अंदाज में रोबोट की...

देसी कट्टा व जिंदा कारतूस सहित अपराध शाखा AVTS  की टीम ने आरोपी को किया गिरफ्तार

फरीदाबाद- पुलिस उपायुक्त अपराध मकसूद अहमद के द्वारा अपराधिक मामलों में संलिप्त आरोपियों की धर-पकड़ के दिए गए दिशा निर्देश के अंतर्गत कार्रवाई करते...

Recent Comments