प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Jal Shakti Modi : )बुधवार को ‘स्वच्छ भारत मिशन’ की शुरुआत के 10 साल पूरे होने के अवसर पर ‘स्वच्छ भारत दिवस, 2024’ में भाग लेंगे और स्वच्छता से संबंधित कई परियोजनाओं की आधारशिला रखेंगे। जल शक्ति मंत्री सी.आर. पाटिल ने मंगलवार को यह जानकारी दी।
Jal Shakti Modi : परियोजनाओं का कुल मूल्य 6,800 करोड़ रुपये से अधिक
पाटिल ने बताया कि इन परियोजनाओं का कुल मूल्य 6,800 करोड़ रुपये से अधिक है और इनमें ‘अमृत’ और ‘अमृत 2.0’ के तहत शहरी जल और सीवेज प्रणालियों को बढ़ाने की योजनाएँ शामिल हैं। इसके अलावा, राष्ट्रीय स्वच्छ गंगा मिशन के तहत गंगा बेसिन क्षेत्रों में जल गुणवत्ता और अपशिष्ट प्रबंधन में सुधार के लिए 1,550 करोड़ रुपये से अधिक की 10 परियोजनाएँ और ‘गोबरधन’ योजना के तहत 1,332 करोड़ रुपये से अधिक की 15 ‘कम्प्रेस्ड बायोगैस’ (सीबीजी) संयंत्र परियोजनाएँ शामिल हैं।
कार्यक्रम में इनकी रहेगी भागीदारी
मंत्री पाटिल ने कहा, “स्वच्छ भारत दिवस कार्यक्रम में भारत की दशक भर की स्वच्छता उपलब्धियों और हाल ही में संपन्न स्वच्छता ही सेवा अभियान की उपलब्धियों को प्रदर्शित किया जाएगा। यह इस राष्ट्रीय प्रयास के अगले चरण के लिए मंच भी तैयार करेगा।”इस कार्यक्रम में स्थानीय सरकारी निकायों, महिला समूहों, युवा संगठनों और सामुदायिक नेताओं की राष्ट्रव्यापी भागीदारी होगी, जिससे संपूर्ण स्वच्छता की भावना भारत के हर कोने तक पहुंचेगी। पाटिल ने बताया कि स्वच्छता ही सेवा-2024 के तहत 17 करोड़ से अधिक लोगों की सार्वजनिक भागीदारी के साथ 19.70 लाख से अधिक कार्यक्रम पूरे किए गए हैं।