जम्मू-कश्मीर (Jammu Kashmir Encounter) के कुलगाम जिले में दो मुठभेड़ों में छह आतंकवादी मारे गए। इस मुठभेड़ में दो जवान शहीद हो गए। अधिकारियों ने रविवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि मोदरगाम मुठभेड़ से दो आतंकवादियों के शव बरामद किए गए जबकि चिन्नीगाम से रविवार को चार शव बरामद किए गए।
कुलगाम जिले के दो गांवों में शनिवार को मुठभेड़ (Jammu Kashmir Encounter) शुरू हुई थी। उन्होंने बताया कि आतंकवादियों के साथ मुठभेड़ में एक पैरा कमांडो समेत दो सैन्यकर्मियों ने अपने प्राण न्यौछावर कर दिए। अभियान के बारे में बताते हुए जम्मू-कश्मीर के पुलिस महानिदेशक आरआर स्वैन ने कहा कि इतनी बड़ी संख्या में आतंकवादियों का सफाया करना एक बड़ी उपलब्धि है।
उन्होंने कहा कि निस्संदेह सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करने की दिशा में यह एक बड़ा मील का पत्थर है। ये सफलताएं वास्तविक रूप से और संदेश के लिहाज से भी बहुत सार्थक हैं। स्वैन ने कहा कि अभियान की सफलता इस बात का संकेत है कि जम्मू-कश्मीर में आतंक के खात्मे की लड़ाई अपने अंजाम तक पहुंचेगी।
इससे पहले बीते एक महीने में सुरक्षाबलों ने 10 आतंकियों को मार गिराया है। इनमें डोडा (Jammu Kashmir Encounter) में दो दिन में दो हमले करने वाले आतंकी और उरी में घुसपैठ करने वाले आतंकियों का एनकाउंटर शामिल है। डोडा में आज जम्मू-कश्मीर के DGP आरआर स्वैन ने डोडा जिले में गंडोह इलाके में तीन आतंकवादियों को मार गिराने वाले SPO को नियुक्ति पत्र सौंपकर सम्मानित किया।
स्वैन ने कहा कि जब पुलिस कर्मी जिसमें एसपीओ भी शामिल हैं, जनता को सुरक्षित रखने के लिए इस तरह काम करते हैं तो उन्हें प्रोत्साहित करने के लिए हम उन्हें कांस्टेबल के रूप में भर्ती करते हैं।
बता दें कि 26 जून को डोडा जिले के गंडोह इलाके में सुरक्षाबलों ने तीन आतंकियों (Jammu Kashmir Terrorist Encounter) को मार गिराया था। सुबह 2-3 आतंकियों के इलाके में छिपे होने की सूचना के बाद पुलिस और सेना ने सर्च ऑपरेशन चलाया था। इसके बाद सुबह 9.50 बजे एनकाउंटर शुरू हुआ था।