Sunday, December 22, 2024
23.1 C
Faridabad
इपेपर

रेडियो

No menu items!
HomeLATESTJammu-Kashmir: भाजपा ने कांग्रेस-नेकां गठबंधन पर लगाए गंभीर आरोप

Jammu-Kashmir: भाजपा ने कांग्रेस-नेकां गठबंधन पर लगाए गंभीर आरोप

Google News
Google News

- Advertisement -

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता देवेंद्र सिंह राणा ने शनिवार को कांग्रेस-नेशनल कॉन्फ्रेंस (नेकां) गठबंधन (Jammu-Kashmir: )पर तीखा हमला बोलते हुए कहा कि उनकी पार्टी अनुच्छेद 370 के निरस्त होने के बाद भी पिछड़े वर्गों को दिए गए आरक्षण को कायम रखने के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने दावा किया कि कांग्रेस-नेकां गठबंधन इन समुदायों के अधिकारों को छीनने की साजिश कर रहा है।

Jammu-Kashmir: कांग्रेस-नेकां की साजिशों को सफल नहीं होने देंगेः राणा

राणा ने कहा कि नेशनल कॉन्फ्रेंस ने अपने घोषणापत्र में अनुसूचित जातियों (एससी), अनुसूचित जनजातियों (एसटी) और अन्य पिछड़ा वर्गों (ओबीसी) के आरक्षण की समीक्षा करने की बात कही है, जो कि एक खतरनाक संकेत है। उन्होंने जोर देकर कहा कि भाजपा इन समुदायों के हितों की रक्षा करेगी और कांग्रेस-नेकां की साजिशों को सफल नहीं होने देगी। राणा ने यह भी आरोप लगाया कि नेशनल कॉन्फ्रेंस शंकराचार्य पर्वत का नाम बदलकर ‘‘तख्त-ए-सुलिमान’’ और हरि पर्वत का नाम ‘‘कोह-ए-मारन’’ रखने की योजना बना रही है। उन्होंने स्पष्ट किया कि ये दोनों स्थान हिंदू आस्था से जुड़े हुए हैं और भाजपा इसे किसी भी सूरत में नहीं होने देगी। राणा ने कहा, ‘‘हम इन पवित्र स्थलों का नाम बदलने के किसी भी प्रयास का सख्ती से विरोध करेंगे।’’

‘भाजपा जम्मू क्षेत्र के साथ किसी भी प्रकार का भेदभाव नहीं होने देगी’

जम्मू-कश्मीर में विधानसभा चुनावों के लिए कांग्रेस और नेशनल कॉन्फ्रेंस के बीच गठबंधन पर प्रतिक्रिया देते हुए राणा ने कहा कि भाजपा संविधान के निर्माता बी.आर. आंबेडकर द्वारा स्थापित सिद्धांतों और आरक्षण व्यवस्था को बनाए रखने के लिए दृढ़ संकल्पित है। उन्होंने कहा कि भाजपा जम्मू क्षेत्र के साथ किसी भी प्रकार का भेदभाव नहीं होने देगी।

‘कांग्रेस और नेकां ने जम्मू-कश्मीर के लोगों के हितों के खिलाफ काम किया’

राणा ने आरोप लगाया कि कांग्रेस और नेकां ने हमेशा से ही जम्मू-कश्मीर के लोगों के हितों के खिलाफ काम किया है, लेकिन भाजपा उनकी साजिशों को नाकाम करेगी। उन्होंने जोर देकर कहा कि भाजपा जम्मू-कश्मीर में सभी समुदायों के अधिकारों की रक्षा के लिए हर संभव कदम उठाएगी और किसी भी तरह के अनुचित बदलाव का विरोध करेगी। इस दौरान राणा ने जम्मू-कश्मीर की जनता से अपील की कि वे इस गठबंधन के खिलाफ सतर्क रहें और अपने अधिकारों की रक्षा के लिए भाजपा का समर्थन करें।

- Advertisement -
RELATED ARTICLES
Desh Rojana News

Most Popular

Must Read

Bhagavata Dharma:मोहन भागवत का बयान, धर्म के नाम पर उत्पीड़न गलतफहमी का परिणाम

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रमुख मोहन(Bhagavata Dharma:) भागवत ने रविवार को कहा कि धर्म के नाम पर होने वाले सभी उत्पीड़न और अत्याचार गलतफहमी...

Kejriwal scheme:दिल्ली की महिलाओं को 1,000 रुपये मासिक सहायता, पंजीकरण कल से

आम आदमी पार्टी (Kejriwal scheme:) के प्रमुख अरविंद केजरीवाल ने रविवार को मुख्यमंत्री महिला सम्मान योजना के तहत पंजीकरण सोमवार से शुरू करने की...

mahakumbh2025:कीट मुक्त रखने के लिए ‘फॉगिंग मशीनों’ और ‘ब्लोअर मिस्ट’ का होगा इस्तेमाल

महाकुम्भ (mahakumbh2025:)में इस बार स्वच्छता के लिए विशेष व्यवस्था की जा रही है, जिसके तहत मेले को मच्छर और मक्खियों से मुक्त रखने के...

Recent Comments