देश में महंगाई अपने चरम पर है इस बीच जेडीयू (JDU) ने केंद्र सरकार और पीएम नरेंद्र मोदी को जमकर घेरा है। जेडीयू ने एक वीडियो पोस्ट करते हुए बढ़ती महंगाई पर केंद्र सरकार को आड़े हाथ लिया है।
देश में बढ़ते प्याज के दामों ने सबका स्वाद बिगाड़ रखा है ऐसे में इसका असर बिहार की सियासत में भी देखने को मिल रहा है। बढ़ती महंगाई पर जेडीयू (JDU) का कहना है, कि मोदी सरकार के राज में महंगाई चरम पर पहुंच गई है। हाल ही में, बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की पार्टी जेडीयू ने अपने X हैंडल पर महंगाई को लेकर पोस्ट किया और केंद्र सरकार और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर जोरदार हमला बोला है। इस वीडियो के जरिए जेडीयू (JDU) ने पीएम मोदी पर जमकर तंज कसा है।
सबको खाएं जा रही महंगाई डायन
जेडीयू का कहना है कि महंगाई लगातार जनता की आंखों से आंसू निकाल रही है। यह किसी को नहीं छोड़ रही, क्या अमीर क्या गरीब सबको यह महंगाई डायन खाए जा रही है। इसमें आगे कहा गया है कि महंगाई अब राष्ट्रीय विपत्ति बनती जा रही है। अब हर चीज महंगी हो गई है चाहे रसोई गैस हो दवाई हो, पढ़ाई हो, यात्रा हो सब महंगा हो गया है। अगर कुछ सस्ता हुआ है तो वह है मोदी जी का भाषण।
वीडियो को दिया यह कैप्शन
जेडीयू ने वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है, कि ‘दिल उतना नहीं रोया तन्हाई में…जितना रो रहा है मोदी जी की महंगाई में’। इस वीडियो में विराट कोहली और रोहित शर्मा का भी ज़िक्र किया गया है कहा गया है कि पिछले दिनों वह शतक बनाने से चूक गए लेकिन मोदी जी के राज में प्याज सेंचुरी बनाने से नहीं चुकती। महंगी कीमतों के मामले में प्याज लगातार धुंआधार पारी खेल रहा है।
30 दिन में बढ़ी प्याज की कीमत
प्याज की कीमत में हर राज्य में बढ़ोतरी हो रही है। बिहार के कई जिले के बाजारों में प्याज की कीमत 60 से 80 रुपये प्रति किलोग्राम बिक रही है। थोक मंडी में भी प्याज की कीमत पिछले एक महीने में बढ़ी है। थोक मंडी में सितंबर के अंतिम सप्ताह में प्याज की कीमत 2050-2100 रुपये प्रति क्विंटल थी और अब वर्तमान में 5100-5200 रुपये प्रति क्विंटल तक पहुंच गई है।