Sunday, September 8, 2024
26.1 C
Faridabad
इपेपर

रेडियो

No menu items!
HomeLATESTJharkhand के सीएम Hemant Soren पर लटकी गिरफ्तारी की तलवार, ED कर...

Jharkhand के सीएम Hemant Soren पर लटकी गिरफ्तारी की तलवार, ED कर रही पूछताछ

Google News
Google News

- Advertisement -

सीएम हेमंत सोरेन से कथित जमीन घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग केस में पूछताछ करने के लिए (ED) की एक टीम राजधानी दिल्ली पहुंच चुकी है। फिलहाल, ईडी उनसे पूछताछ करना चाहती है। सोरेन को लगातार 9 समन जारी करने के बाद 29 या 31 जनवरी के दौरान पेश होने के लिए कहा था।

जमीन घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग केस में झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की मुश्किलें बढ़ती हुई नज़र आ रही है। दरअसल, ईडी की तरफ से सीएम सोरेन को नया समन जारी किया गया है। ऐसा तब हुआ जब हेमंत दिल्ली के लिए ही निकले हालांकि बताया जा रहा है कि उनको इस बारें में कोई जानकारी नहीं थी। ऐसे में उनके दिल्ली जाते ही वह ED की पूछताछ के घेरे में आ गए है।

पहले भी ED कर चुकी है पूछताछ

हेमंत सोरेन से पहले भी पूछताछ हो चुकी है और रांची में ईडी ने करीब आठ घंटे तक उनसे सवाल-जवाब किए थे। प्रवर्तन निदेशालय ने कथित भूमि घोटाले से जुड़े मनी-लॉन्ड्रिंग मामले में पूछताछ के लिए उन्हें कुछ दिन पहले दसवां समन जारी किया था और ये भी जानकारी दी गई थी कि अगर वह पेश नहीं होंगे तो खुद ईडी की टीम उनसे पूछताछ के लिए पहुंचेगी।

क्यों भेजा नया समन

जानकारी के मुताबिक, 20 जनवरी को ईडी द्वारा सोरेन से की गई पूछताछ पूरी नहीं हुई थी इसी वजह से उन्हें नया समन जारी किया गया है। वहीं इस मामले में अबतक 14 आरोपियों की गिरफ्तारी हो चुकी है और केंद्रीय जाँच एजेंसी अबतक 236 करोड़ रुपए से अधिक की संपत्तियां कुर्क कर चुकी है।


- Advertisement -
RELATED ARTICLES
Desh Rojana News

Most Popular

Must Read

Recent Comments