Sunday, December 22, 2024
23.1 C
Faridabad
इपेपर

रेडियो

No menu items!
HomeELECTIONjharkhand election shah:अमित शाह का राहुल गांधी पर कटाक्ष, कहा- राहुल विमान...

jharkhand election shah:अमित शाह का राहुल गांधी पर कटाक्ष, कहा- राहुल विमान 21वीं बार दुर्घटनाग्रस्त होगा

Google News
Google News

- Advertisement -

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (jharkhand election shah:) ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर तंज कसते हुए बृहस्पतिवार को कहा कि सोनिया गांधी अपने बेटे को 20 बार लॉन्च करने की कोशिश कर चुकी हैं और झारखंड में 21वें प्रयास में उनका “राहुल विमान” दुर्घटनाग्रस्त होने वाला है। गिरिडीह में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए शाह ने आरोप लगाया कि कर्नाटक में वक्फ बोर्ड ने प्राचीन मंदिरों की जमीन हड़प ली है, और इसके विरोध के बावजूद इसे रोकने के लिए कानून में संशोधन किया जाएगा।

शाह (jharkhand election shah:)ने कहा, “सोनिया जी को अपने बेटे को लॉन्च करने का शौक है। वह 20 बार राहुल विमान को लॉन्च करने की कोशिश कर चुकी हैं, लेकिन हर बार यह विफल रहा। अब यह 21वीं बार देवघर हवाई अड्डे पर दुर्घटनाग्रस्त होने वाला है।” उन्होंने वक्फ बोर्ड पर आरोप लगाया कि वह कृषि भूमि हड़प रहा है और कहा कि कर्नाटक में उसने पूरे गांवों और 500 साल पुराने मंदिरों की ज़मीन भी हड़प ली है।

शाह ने आगे कहा, “वक्फ बोर्ड को जमीन हड़पने की आदत है। भाजपा संसद में वक्फ बोर्ड अधिनियम में संशोधन के लिए बिल पारित करेगी और इसे कोई नहीं रोक सकता।”झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) की सरकार पर भी हमला करते हुए शाह ने आरोप लगाया कि उसने घुसपैठियों को अपने “वोट बैंक” में बदल दिया है। उन्होंने कहा कि भाजपा की सरकार बनने पर घुसपैठ को रोकने के लिए कदम उठाए जाएंगे और हर घुसपैठिए को वापस भेजा जाएगा।

शाह (jharkhand election shah:)ने यह भी कहा कि झारखंड में नक्सलवाद और घुसपैठ को खत्म किया जाएगा और भाजपा राज्य में सरकार बनाने जा रही है। उन्होंने झारखंड की स्थिति पर कहा, “झारखंड देश को कोयले से बिजली देता है, लेकिन यहां की जनता गरीबी में जी रही है। अगर भाजपा सत्ता में आई तो हम इसे पांच साल में देश का सबसे समृद्ध राज्य बना देंगे।”

उन्होंने भ्रष्टाचार के आरोपों का सामना कर रहे झामुमो-कांग्रेस नेताओं को चुनौती दी, saying कि यदि भाजपा सरकार बनाती है तो उनके खिलाफ एसआईटी जांच होगी और वे जेल जाएंगे। शाह ने यह भी वादा किया कि झामुमो-कांग्रेस के नेताओं द्वारा लूटा गया हर पैसा राजकोष में वापस डाला जाएगा। इसके अलावा, उन्होंने कहा कि झारखंड में खनिज आधारित उद्योगों की स्थापना की जाएगी ताकि राज्य के लोग रोजगार के लिए बाहर न जाएं।

- Advertisement -
RELATED ARTICLES
Desh Rojana News

Shaktiman vs superman

Most Popular

Must Read

यूनान का सनकी दार्शनिक डायोजनीज

बोधिवृक्षअशोक मिश्रअपनी मस्ती और सनक के लिए मशहूर डायोजनीज का जन्म 404 ईसा पूर्व यूनान में हुआ था। वह यूनान में निंदकवादी दर्शन के...

employment fair:प्रधानमंत्री मोदी कल 71,000 नियुक्ति पत्र वितरित करेंगे

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कल वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम(employment fair:) से केंद्र सरकार के विभिन्न विभागों में नई भर्तियों के तहत 71,000 से अधिक नियुक्ति...

mahakumbh2025:कीट मुक्त रखने के लिए ‘फॉगिंग मशीनों’ और ‘ब्लोअर मिस्ट’ का होगा इस्तेमाल

महाकुम्भ (mahakumbh2025:)में इस बार स्वच्छता के लिए विशेष व्यवस्था की जा रही है, जिसके तहत मेले को मच्छर और मक्खियों से मुक्त रखने के...

Recent Comments