झारखंड के रामगढ़ जिले (jharkhand election:)के दुमली प्रखंड में 1991 से ग्रामीणों की जमीन की रसीद नहीं कट रही थी, जिससे लोग परेशान थे। इस समस्या को लेकर ग्रामीणों ने विधानसभा चुनाव के दौरान वोट बहिष्कार का फैसला किया और अपनी नाराजगी जताई। यह खबर मिलते ही रामगढ़ के उपायुक्त चंदन कुमार मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों से बात की। उपायुक्त ने उन्हें आश्वासन दिया कि उनकी समस्या का समाधान किया जाएगा, जिसके बाद ग्रामीण मतदान करने के लिए राजी हुए।
दुमली (jharkhand election:)प्रखंड के दो मतदान केंद्रों, संख्या 184 और 185 के मतदाताओं ने 33 साल से अपनी जमीन की रसीद न कटने की शिकायत की थी। इस मुद्दे के कारण वे सरकारी दफ्तरों के चक्कर काटते हुए थक चुके थे। रामगढ़ जिले के मांडू विधानसभा क्षेत्र के इन दो केंद्रों पर वोट बहिष्कार की सूचना मिलने पर उपायुक्त चंदन कुमार ने गांव का दौरा किया और ग्रामीणों से उनकी समस्याएं सुनीं। उन्होंने आश्वासन दिया कि जमीन की रसीद कटनी शुरू की जाएगी और जल्द ही समस्या का समाधान होगा।
उपायुक्त के आश्वासन के बाद ही मतदान शुरू हो पाया। बूथ संख्या 184 के मतदाताओं ने सुबह 10:15 बजे मतदान शुरू किया, जबकि बूथ संख्या 185 के मतदाताओं ने 10:35 बजे से वोट डाले। इस तरह, प्रशासनिक पहल से चुनाव प्रक्रिया फिर से सामान्य हो पाई।