राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के नेता तेजस्वी (Jharkhand tejashwi:)यादव ने रविवार को केंद्र सरकार पर बेरोजगारी और महंगाई के लिए जिम्मेदार होने का आरोप लगाया। उन्होंने भारतीय जनता पार्टी पर घृणा फैलाने का भी आरोप लगाया। बोकारो में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए तेजस्वी ने कहा, ‘‘केंद्र में भाजपा नीत सरकार की गलत नीतियों के कारण देश में बेरोजगारी और महंगाई बढ़ रही है। भाजपा ने आवश्यक वस्तुओं की कीमतों में वृद्धि को रोकने और रोजगार के अवसर बढ़ाने में कोई कदम नहीं उठाया।’’
तेजस्वी(Jharkhand tejashwi:) ने आगे आरोप लगाया कि भाजपा सरकार राज्य सरकारों को गिराने के लिए केंद्रीय एजेंसियों जैसे प्रवर्तन निदेशालय (ईडी), केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) और आयकर विभाग का दुरुपयोग कर रही है। उन्होंने कहा, ‘‘भाजपा ने झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू यादव को जेल भेजा और मुझे भी जेल भेजने की कोशिश की। हम जेल जाने से डरने वाले नहीं हैं।’’तेजस्वी ने यह भी कहा कि भाजपा असली मुद्दों से लोगों का ध्यान भटकाने के लिए हिंदू और मुस्लिम के नाम पर नफरत फैला रही है।