छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में(journalist murder:) स्वतंत्र पत्रकार मुकेश चंद्राकर की हत्या के मुख्य आरोपी सुरेश चंद्राकर को विशेष जांच दल (एसआईटी) ने हैदराबाद से हिरासत में लिया है। पुलिस अधिकारियों ने सोमवार को इस मामले की जानकारी दी।
पुलिस (journalist murder:)के अनुसार, सुरेश चंद्राकर पत्रकार की हत्या के बाद से फरार था। एसआईटी ने रविवार देर रात हैदराबाद में दबिश देकर उसे गिरफ्तार किया। इस मामले में पहले ही सुरेश के भाई रितेश चंद्राकर, दिनेश चंद्राकर और सुपरवाइजर महेंद्र रामटेके को गिरफ्तार किया जा चुका है।
मुकेश चंद्राकर (33) एक जनवरी को लापता हो गए थे। उनका शव तीन जनवरी को बीजापुर के चट्टानपारा बस्ती में सुरेश चंद्राकर की संपत्ति के सेप्टिक टैंक से बरामद किया गया।पत्रकार की हत्या के पीछे बीजापुर में सड़क निर्माण में कथित भ्रष्टाचार उजागर करने की खबर मानी जा रही है। यह खबर 25 दिसंबर को ‘एनडीटीवी’ पर प्रसारित हुई थी, जिसमें सुरेश चंद्राकर के ठेकेदार कार्यों का जिक्र किया गया था।
राज्य(journalist murder:) के उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने दावा किया कि सुरेश चंद्राकर का संबंध कांग्रेस से था, जबकि कांग्रेस ने कहा कि सुरेश हाल ही में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) में शामिल हुआ था। इस राजनीतिक विवाद के चलते मामला और गंभीर हो गया है।अधिकारियों ने मामले की गहन जांच जारी रखने और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई का आश्वासन दिया है।