पूजा शर्मा: फरीदाबाद में प्याली चौक के पास स्थित सारन चौकी के सामने बनी सड़क को नगर निगम कर्मचारियों के द्वारा खोदा गया है। यह सड़क कर्मचारियों के द्वारा इसीलिए खोदी गई थी ताकि यहां एक साफ सुथरी और अच्छी सड़क का फिर से निर्माण किया जाए लेकिन नगर निगम कर्मचारी इस सड़क को खोदकर भूल चुके है। सड़क के टूटने के कारण स्थानीय निवासियों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
प्याली चौक के पास सारन चौकी के सामने करीबन 1 किलोमीटर की सड़क नगर निगम कर्मचारियों ने खोद डाली है। सड़क खोदने के कारण सीमेंट के बड़े-बड़े पत्थर सड़क पर पड़े हुए हैं। जिससे स्थानीय निवासियों को खासी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। इस सड़क से रोज सैकड़ों वाहन गुजरते हैं। एक तरफ से सड़क खुदी होने के कारण दूसरी तरफ से सड़क पर आवागमन हो रहा है। जिसके कारण कोई बड़ी दुर्घटना भी हो सकती है।
स्थानीय निवासी सुखराम ने बताया कि वह लंबे समय से सारण चौक पर रह रहा है। पिछले 5 सालों से सड़क पर पानी भरने की समस्या थी। बारिश के कारण सड़कों पर पानी भर जाने के कारण वहां से निकलना बहुत मुश्किल था और कई बार सड़क पर दुर्घटनाएं भी हो चुकी हैं। अब नगर निगम कर्मचारियों ने सड़क बनाने के लिए यह सड़क खोदी है लेकिन अब इसे बनाने का कोई नाम नहीं है इससे आवागमन में परेशानी और दोगुनी हो चुकी है।