हाल ही में KRK को मुंबई एयरपोर्ट पर से गिरफ्तार कर लिया गया है। उन्होंने ट्वीट कर अपने पुराने केस और गिरफ्तारी का जिक्र किया है। साथ ही कमाल ने कहा कि मुझे अपनी मौत का डर है।
एक्टर-फिल्म मेकर कमाल राशिद खान पर 2016 में एक केस दर्ज हुआ था जिसके अनुसार वह देश से बाहर नहीं जा सकते है। ऐसे में वह अपना नया साल मनाने के लिए दुबई जा रहे थे लेकिन कमाल वहां तक पहुंच पाते इससे पहले ही पुलिस ने उन्हें एयरपोर्ट पर गिरफ्तार कर लिया। कमाल ने ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी है। साथ ही लिखा कि मुझे कुछ हो गया तो इसकी जिम्मेदारी कौन लेगा।
कहा, मेरी जान को खतरा है
कमाल ने सोशल मीडिया पर ट्वीट कर अपने पुराने केस और गिरफ्तारी का जिक्र किया और लिखा कि मैं एक साल से मुंबई में हूं मैं लगातार कोर्ट की दी सारी डेट्स पर टाइम पर अटेंड कर रहा हूं। आज मैं नए साल के सेलिब्रेशन के लिए दुबई जा रहा था लेकिन मुंबई पुलिस ने मुझे एयरपोर्ट से ही गिरफ्तार कर लिया। पुलिस के मुताबिक, मैं 2016 में दर्ज केस में वॉन्टेड हूं।
I am in Mumbai for last one year. And I am attending my all court dates regularly. Today I was going to Dubai for new year. But Mumbai police arrested me at the airport. According to police, I am wanted in a 2016 case. Salman khan is saying that his film #Tiger3 is flop because…
— KRK (@kamaalrkhan) December 25, 2023
इसके अलावा कमाल ने अपनी ट्वीट में सलमान खान का भी जिक्र करते हुए लिखा- कि सलमान खान कहता है उसकी टाईगर 3 फिल्म मेरी वजह से फ्लॉप हुई है। अगर मैं किसी भी सूरत में पुलिस स्टेशन या जेल के अंदर मर जाता हूं, तो आप सबको पता होना चाहिए कि ये एक कत्ल है। कमाल ने अपने ट्वीट में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह और न्यूज चैनल्स को भी टैग किया है।