देश रोजाना :69th National Film Award की Announcement कर दी गई है। घोषणा के बाद कंगना काफी नाराज़ है, कंगना की फिल्म ‘थलाइवी’ को कोई प्रशंसा नहीं मिलने के कारण उन्होंने उस पर खुलकर बात की है। साथ ही ‘National Film Award 2023’ के विजेताओं के बारे में भी अपने विचार साझा किए हैं।Kangana Ranaut ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक नोट साझा किया है, जिसके जरिए उन्होंने विजेताओं को बधाई दी है। साथ ही ‘थलाइवी’ को सम्मानित न करने पर बड़ी बात कहती नजर आई हैं।
Kangana Ranaut ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर किए गए नोट में लिखा है, ‘National Film Awards 2023 के सभी विजेताओं को मेरी तरफ से बधाई। यह एक ऐसा art carnival है, जो पुरे भारत के सभी कलाकारों को एक साथ लाता है, वास्तव में यह जानना और सभी भाषाओं के महत्वपूर्ण काम से परिचित होना जादुई है।’
Kangana ने ‘थलाइवी’ के कोई भी National Award ना जीतने पर अपने विचार साझा करते हुए लिखा है, की ‘आप सभी निराश हैं कि मेरी फिल्म थलाइवी ने कोई भी पुरस्कार नहीं जीता। कृपया जान लें कि मुझे कुछ मिले या न मिले फिर भी मैं कृष्ण की सदैव आभारी हूं। जो वास्तव में मुझसे प्यार करते हैं, और मेरी सराहना करते हैं, उन्हें मेरे दृष्टिकोण की भी सराहना करनी चाहिए। कला व्यक्तिपरक है, और मैं सचमुच मानती हूं कि जूरी ने अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया। मैं सभी को शुभकामनाएं देती हूं। हरे कृष्ण।’
भले ही Kangana Ranaut को इस बार National Award नही मिला है
लेकिन वह इस सम्मान को पहले चार बार हासिल कर चुकी हैं। 2010 में, Kangana ने ‘फैशन’ के लिए बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस का Award जीता। 2015 में, ‘क्वीन’ के लिए बेस्ट एक्ट्रेस का National Award जीता। 2016 में, ‘तनु वेड्स मनु रिटर्न्स’ के लिए अपना दूसरा बेस्ट एक्ट्रेस का Award जीता। 2021 में, ‘मणिकर्णिका: द क्वीन ऑफ झांसी’ के लिए अपना तीसरा बेस्ट एक्ट्रेस का National Award जीता।