Saturday, February 22, 2025
18.1 C
Faridabad
इपेपर

रेडियो

No menu items!
HomeIndiaयुवा आदान-प्रदान कार्यक्रम के तहत कश्मीरी युवा करेंगे फरीदाबाद भ्रमण : डीसी

युवा आदान-प्रदान कार्यक्रम के तहत कश्मीरी युवा करेंगे फरीदाबाद भ्रमण : डीसी

Google News
Google News

- Advertisement -

– पांचवे कश्मीरी युवा आदान-प्रदान कार्यक्रम का आयोजन 8 जनवरी से 13 जनवरी 2025 तक

फरीदाबाद, 17 दिसंबर।

डीसी विक्रम सिंह ने बताया कि युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार द्वारा ‘वतन को जानो’ पांचवा कश्मीरी युवा आदान-प्रदान कार्यक्रम का आयोजन 8 जनवरी से 13 जनवरी 2025 तक सतयुग दर्शन इंस्टीट्यूट आफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी भूपानी, फरीदाबाद में किया जाएगा। डीसी विक्रम सिंह की अध्यक्षता में लघु सचिवालय के बैठक कक्ष में कश्मीरी युवा आदान-प्रदान कार्यक्रम के तहत बैठक का आयोजन किया गया।

डीसी विक्रम सिंह ने बताया कि पांचवे कश्मीरी युवा आदान-प्रदान कार्यक्रम के तहत फरीदाबाद में कश्मीरी युवाओं का दल 8 से 13 जनवरी 2025 तक रहेगा जिसमें कश्मीर के 6 जिलों श्रीनगर, बडगाम, अनंतनाग, पुलवामा, कुपवाड़ा और बारामूला के 18 से 22 वर्ष के लगभग 132 युवा प्रतिभागी इस कार्यक्रम में भाग लेंगे। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को कार्यक्रम के सफल आयोजन के निर्देश दिए।

जिला युवा अधिकारी प्रियंका ने बताया कि पांचवे कश्मीरी युवा आदान-प्रदान कार्यक्रम उद्देश्य कश्मीरी युवाओं को देश के विभिन्न राज्यों में हुई तकनीकी और औद्योगिक उन्नति से अवगत कराना है। कश्मीरी युवाओं को दिल्ली भ्रमण और फरीदाबाद में स्थापित औद्योगिक इकाइयों में विजिट कराया जाएगा।

- Advertisement -
RELATED ARTICLES
Desh Rojana News

Most Popular

Must Read

Recent Comments