Wednesday, April 2, 2025
36.5 C
Faridabad
इपेपर

रेडियो

No menu items!
HomeDelhiKejriwal Pension:दिल्ली में अब 80,000 और लोग वृद्धावस्था पेंशन के पात्र बने

Kejriwal Pension:दिल्ली में अब 80,000 और लोग वृद्धावस्था पेंशन के पात्र बने

Google News
Google News

- Advertisement -

आम आदमी पार्टी (आप) के(Kejriwal Pension:) प्रमुख अरविंद केजरीवाल ने सोमवार को घोषणा की कि दिल्ली में अब 80,000 और लोग वृद्धावस्था पेंशन के पात्र बन गए हैं, जिससे कुल लाभार्थियों की संख्या बढ़कर 5.3 लाख हो गई है। एक संवाददाता सम्मेलन में केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली सरकार सामाजिक कल्याण के प्रति प्रतिबद्ध है और रविवार को कैबिनेट की मंजूरी के बाद वृद्धावस्था पेंशन देने का यह फैसला लागू किया जा रहा है। इस योजना के तहत बुजुर्गों के लिए पेंशन आवेदन करने हेतु एक नया पोर्टल भी शुरू किया गया है, और केजरीवाल ने दावा किया कि अब तक 10,000 आवेदन मिल चुके हैं।

केजरीवाल (Kejriwal Pension:)ने कहा, “बुजुर्गों की पेंशन रोकना पाप है।” उन्होंने आरोप लगाया कि जब वह जेल में थे, तब भारतीय जनता पार्टी (भा.ज.पा.) ने पेंशन रोक दी थी। इसके बाद, जेल से बाहर आने के बाद, न केवल रुकी हुई पेंशन को फिर से शुरू किया गया, बल्कि 80,000 नए लाभार्थियों को भी जोड़ा गया। उन्होंने कहा कि अब दिल्ली में पेंशनभोगियों की कुल संख्या लगभग 5.3 लाख हो गई है।

केजरीवाल ने यह भी दावा किया कि पेंशन के तौर पर दिल्ली में सबसे अधिक धनराशि दी जाती है। इसके तहत 60-69 वर्ष की आयु के बुजुर्गों को 2,000 रुपये और 70 वर्ष या उससे अधिक आयु के बुजुर्गों को 2,500 रुपये पेंशन के रूप में प्रदान किए जाते हैं। इस संवाददाता सम्मेलन में दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी और मंत्री सौरभ भारद्वाज भी उपस्थित थे। आतिशी ने सरकार की लोगों की सेवा के प्रति प्रतिबद्धता को दोहराया, जबकि भारद्वाज ने दिव्यांगजनों को 5,000 रुपये मासिक पेंशन देने की योजना की घोषणा की।

- Advertisement -
RELATED ARTICLES
Desh Rojana News

Most Popular

Must Read

UJBEKISTAN AARTIST : भारतीय संस्कृति एवं राधा कृष्ण को रंगों में रंगती उज़्बेकिस्तान की पेंटर आर्टिस्ट नीलोफर यार्माटोवा

मुकेश डोलिया भारतीय संस्कृति बहुत विशाल और विभिन्न कलाओं से समृद्ध और परिपूर्ण है । देश के प्रत्येक राज्य के  रीति रिवाजों, त्योहारों,उत्सवों मेलों की...

Recent Comments