Artificial Inteligence का इस्तेमाल करके अधिकतर लोग अपने घंटों के काम को चंद मिनटों में पूरा कर लेते हैं। AI की मदद से अधिकतर लोगो को काम करने में आसानी मिल रही है। लेकिन वहीं कई लोग AI का इस्तेमाल गलत कामों में कर रहें हैं।
आपको बता दें की महाराष्ट्र के पालघर में AI का इस्तेमाल करके अश्लील वीडियो बनाने का मामला सामने आया है। एक पुलिस कर्मी के 2 बेटों ने मिलकर महिलाओं और लड़कियों की अश्लील वीडियो बनाते थे।
केवल इतना ही नहीं दोनों लड़के उन videos को सोशल मीडिया पर भी Circulate करते थे। जब पीड़िताओं ने इसका विरोध किया तो उनके साथ मारपीट की गई। शिकायत करने पर दोनों आरोपियों को पुलिस ने अपने गिरफ्त में ले लिया। लेकिन अब AI को लेकर लोगो के सामने नई चुनौती आ गई है।
आपकी जानकारी के लिए बता दें की सोशल मीडिया पर इस तरह के कई मामले देखे गए हैं। जहां AI का इस्तेमाल करके आपकी फोटो को गलत रूप में दिखया जाता है। लेकिन अगर अब कोई शख्स इस तरह की फोटो या वीडियो एडिट करता है तो उस शख्स पर क़ानूनी कार्यवाही की जाएगी। अब इस तरह के मामलो को कई धाराओं के साथ मामला दर्ज किया जा सकता है।
लगाई जाएगी धारा-
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इस तरह के मामलों में IT Act, IPC की विभिन्न धाराओं और data protection law के तहत केस हो सकता है। एक cyber experts ने बताया कि IT Act की धारा 67 के अंतर्गत यदि Internet पर किसी भी प्रकार की कोई objectionable videos पोस्ट की जाती है तो उस व्यक्ति पर कड़ी कार्यवाही की जाएगी।
आपको बता दें की इस धारा के तहत 3 साल तक की सजा और जुर्माने का प्रावधान है। इस सजा को बढ़ाया भी जा सकता है। इसके साथ ही जिस शख्स की अश्लील वीडियो एडिट की गई होगी वह शख्स मानहानि का केश भी दर्ज करा सकता है।