धर्म : महाकुम्भ मेला 2025 में जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए कुछ ख़ास बातें जो जननी जरुरी है। इस बार मेले महाकुम्भ 2025 में कुछ ऐसी चीज़े भी होने वाली है जो आज तक कभी नहीं हुई। ऐसे में जो भक्तगण मेले में जाने के लिए इच्छुक है उनके लिए कुछ ख़ास बातें जो जननी जुरूरी है।
चलिए दोस्तों शुरू करते हैं , कुक ऐसी बातें जो बेहद ज़रूरी है इस साल लगने जा रहे महाकुम्भ मेले की –
महाकुंभ मेला 2025 के लिए मेला सम्बंधित विभाग ने एक ऐप लॉन्च किया है और इस ऐप पर घाटों और मंदिरों की लोकेशन, प्रयागराज के प्रमुख धार्मिक स्थल, और गेट डायरेक्शन टू घाट जैसी जानकारी आपको मिल जाएगी।
इसी के साथ ही महाकुम्भ 2025 में प्लास्टिक का इस्तमाल करने पर भी रोक लगाई गई है।
मेला क्षेत्र में सफ़ाई के लिए 1.5 लाख टॉयलेट भी बना दिए गए हैं।
अबकी बार मेले में हाथ से दोना-पत्तल बनाने वाले लोगो को स्टॉल दिए गए हैं
इस बार महिलाओं के लिए और पर्यटकों के लिए ‘पिंक व्हीकल’ की सुविधा दी जाएगी।
इस बार भीड़ को दखते हुए ई-रिक्शा और ई-ऑटो की सुविधा भी उपलब्ध होगी।
अबकी बार सुरक्षा में बहुत सी नै चीज़े भी होंगी ,कई घेरे बनाए गए हैं और आसमान से ड्रोन से भी निगरानी की जाएगी।
तो दोस्तों जो भी आपका सागा सम्बन्धी मेले में जा रहा हो तो उसे ये लेख जरूर भेजें ताकि उसे सहयता हो
ये सभी जानकारी हमने इंटरनेट से हासिल की है आप कृपया इसे अपनी ज़िम्मेदारी से अपने जीवन में अमल करें।