Wednesday, January 8, 2025
20.1 C
Faridabad
इपेपर

रेडियो

No menu items!
HomeLATESTmahakumbh2025:सात प्रमुख मार्गों पर यातायात प्रबंधन की तैयारियां पूरी

mahakumbh2025:सात प्रमुख मार्गों पर यातायात प्रबंधन की तैयारियां पूरी

Google News
Google News

- Advertisement -

महाकुंभ 2025 में (mahakumbh2025:)यातायात व्यवस्था के लिए अधिकारियों ने विशेष प्रबंध किए हैं, क्योंकि जौनपुर, रीवा-बांदा, और वाराणसी मार्गों से सबसे अधिक श्रद्धालुओं के आने की संभावना है। इसके बाद कानपुर और मिर्जापुर मार्गों से भी बड़ी संख्या में लोग मेला क्षेत्र में पहुंच सकते हैं।

प्रयागराज (mahakumbh2025:)आने वाले सभी सात प्रमुख मार्गों पर यातायात प्रबंधन की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। राज्य सरकार के एक बयान के अनुसार, यातायात पुलिस द्वारा तैयार की गई योजना में जौनपुर, वाराणसी, मिर्जापुर, रीवा/बांदा, कानपुर, लखनऊ और प्रतापगढ़ मार्गों को प्रमुख रूप से चिन्हित किया गया है।

यातायात के अनुमान के अनुसार, सबसे अधिक 21 प्रतिशत यातायात जौनपुर मार्ग से होगा, जबकि रीवा/बांदा मार्ग से 18 प्रतिशत, वाराणसी मार्ग से 16 प्रतिशत, कानपुर मार्ग से 14 प्रतिशत और मिर्जापुर मार्ग से 12 प्रतिशत लोग आ सकते हैं। लखनऊ मार्ग से 10 प्रतिशत और प्रतापगढ़ मार्ग से 9 प्रतिशत लोग आने का अनुमान है।

सामान्य दिनों के लिए इन सभी सात प्रमुख मार्गों पर अलग-अलग यातायात योजनाएं बनाई गई हैं। बड़े और छोटे वाहनों के लिए अलग-अलग पार्किंग स्थल निर्धारित किए गए हैं। पैदल यातायात पर शहर क्षेत्र में सामान्य दिनों में कोई प्रतिबंध नहीं होगा, लेकिन मेला क्षेत्र में एकल दिशा मार्गों का पालन करना होगा।यदि सामान्य दिनों में भीड़ अधिक हो जाती है, तो एसएसपी कुम्भ मेला मौके की स्थिति के अनुसार यातायात मार्गों में बदलाव कर सकते हैं।

- Advertisement -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

RELATED ARTICLES
Desh Rojana News

Most Popular

Must Read

सिराजुद्दीन हत्याकांड में सजायाफ्ता पांच हजार का इनामी 23 साल बाद गिरफ्तार 

  देश रोजाना,हथीन।  गांव रूपडाका में वर्ष 1995 में हुए सिराजुद्दीन हत्याकांड में शामिल मुख्य आरोपी रशीद को एविटी स्टाफ हथीन पुलिस ने 23...

SDM Shikha Faridabad ने सुनी समाधान शिविर में शिकायतें

समाधान शिविर के माध्यम से जन समस्याओं के त्वरित समाधान का हो रहा सराहनीय प्रयास - एसडीएम फरीदाबाद शिखा ने सुनी समाधान शिविर में शिकायतें फरीदाबाद, 08 जनवरी हरियाणा...

लाडली लोहड़ी उत्सव में बेटियाँ गिद्दे और भंगड़े पाकर करेंगी धमाल- हरीशचन्द्र आज़ाद

फरीदाबाद बेटी बचाओ अभियान की मीटिंग सैक्टर 10 कार्यालय में चेयरमैन वासुदेव अरोड़ा की अध्यक्षता में सम्मपन हुई। संस्थापक व राष्ट्रीय संयोजक हरीश चन्द्र आज़ाद ने बताया कि 11 जनवरी को सैक्टर 10 में होने वाले लाडली लोहड़ी उत्सव में बेटियाँ गिद्दे व भंगड़े पाकर धमाल करेंगी व कुछ बेटियाँ पंजाबी गीतों से लोगों को लोहड़ी का महत्व बतायेंगी। उन्होंने कहा कि बेटियों के नाम से मनाने वाले इस लोहड़ी उत्सव से समाज को बेटियों के महत्व का संदेश दिया जायेगा। चेयरमैन वासुदेव अरोड़ा ने बताया कि अभी हाल ही में सरकार में बताया की प्रदेश ने लिंगानुपात घट रहा है जोकि चिंता का विषय है इसलिये हम लाडली लोहड़ी उत्सव के जरिये समाज को कन्या भू्रण हत्या जैसे गम्भीर अपराधों को रोकने का संदेश देंगे कि बेटियाँ ही संसार की जननी है और बेटियों के जन्म को धूमधाम से मनाने पर भगवान खुश होते हैं और उस घर में माँ लक्ष्मी का वास होता है। महिला चेयरमैन शीतल लूथरा ने कहा कि भगवान जिस घर से बहुत खुश होते हैं वह उस घर में स्वमं बेटी बनकर जन्म लेते हैं। उन्होंने बताया कि हमारी संस्था ने आज से 18 वर्ष पूर्व लाडली लोहड़ी उत्सव के माध्यम से बेटियों कीे लोहड़ी मनानी शुरू की थी तब से देश के कई घरों में बेटियों के जन्म पर भी लोहड़ी मनाने की प्रथा आरम्भ हो गई है। हरीश चन्द्र आज़ाद

Recent Comments