प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी(Maharashtra Modi : ) ने रविवार को पूर्ववर्ती सरकारों पर “शहरी क्षेत्रों के विकास के लिए योजना और दूरदृष्टि की कमी” का आरोप लगाते हुए कहा कि अगर वही “पुरानी कार्य संस्कृति” होती, तो पुणे मेट्रो परियोजना का काम आगे नहीं बढ़ पाता।
Maharashtra Modi : 11,200 करोड़ रुपये की विभिन्न परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास
वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए मोदी ने महाराष्ट्र में 11,200 करोड़ रुपये की विभिन्न परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया। उनका पुणे दौरा 26 सितंबर को भारी बारिश के कारण रद्द हो गया था। प्रधानमंत्री ने ऑनलाइन माध्यम से जिला न्यायालय से स्वारगेट तक पुणे मेट्रो खंड का उद्घाटन करते हुए इसे हरी झंडी दिखाई। उन्होंने कहा कि पुणे मेट्रो के पहले चरण के पूरा होने से शहर में लोगों का आवागमन सुगम होगा। मोदी ने कहा, “अगर पूर्ववर्ती सरकारों की तरह सोचने का वही पुराना तरीका होता, तो पुणे मेट्रो का काम पूरा नहीं हो पाता।” उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र को नए संकल्पों और बड़े लक्ष्यों की आवश्यकता है, और पुणे को शहरी विकास का केंद्र बनाना जरूरी है।
Maharashtra Modi : PM ने कहा, पिछले आठ वर्षों में पूर्ववर्ती सरकार एक भी मेट्रो खंभा नहीं लगा सकी
उनका कहना था, “बढ़ती आबादी के कारण शहर की गति धीमी नहीं होनी चाहिए, बल्कि इसकी क्षमता बढ़नी चाहिए। यह तभी संभव है जब सार्वजनिक परिवहन को आधुनिक और कनेक्टिविटी को बेहतर बनाया जाए। यही महायुति सरकार का दृष्टिकोण है।” मोदी ने यह भी कहा कि पुणे की आधुनिक जरूरतों को पूरा करने का काम बहुत पहले शुरू होना चाहिए था और दु:ख जताया कि पूर्ववर्ती सरकारों में शहरी विकास के लिए दृष्टिकोण और योजना का अभाव था। प्रधानमंत्री ने कहा कि पुणे मेट्रो परियोजना की परिकल्पना 2008 में की गई थी, लेकिन इसकी नींव 2016 में रखी गई, और अब इसका विस्तार हो रहा है। उन्होंने यह भी बताया कि पिछले आठ वर्षों में पूर्ववर्ती सरकार एक भी मेट्रो खंभा नहीं लगा सकी।
महिलाओं के सशक्तिकरण पर जोर
मोदी ने एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली राज्य सरकार की प्रशंसा करते हुए कहा कि उन्होंने मुंबई-अहमदाबाद बुलेट ट्रेन परियोजना में आने वाली सभी बाधाओं को दूर किया है। उन्होंने जोर दिया कि आधुनिक बुनियादी ढांचा “जरूरतों और प्राथमिकताओं” पर आधारित होना चाहिए, और जब भविष्य की आवश्यकताओं के अनुसार बुनियादी ढांचा तैयार हो जाता है, तो इसका लाभ समाज के हर वर्ग को मिलना चाहिए। प्रधानमंत्री ने ऑनलाइन माध्यम से भिड़ेवाड़ा में क्रांतिज्योति सावित्रीबाई फुले के पहले बालिका विद्यालय स्मारक की आधारशिला रखते हुए कहा कि भारत का आधुनिकीकरण मौलिक मूल्यों पर आधारित होना चाहिए। उन्होंने यह भी कहा कि देश ने देखा है कि जब महिलाएं सामाजिक बदलाव की जिम्मेदारी लेती हैं, तो उसका प्रभाव कितना गहरा होता है।
बिडकिन औद्योगिक क्षेत्र का भी उद्घाटन किया
सोलापुर हवाई अड्डे का उद्घाटन करते हुए मोदी ने कहा कि इससे कनेक्टिविटी में सुधार होगा और सोलापुर पर्यटकों व निवेशकों के लिए अधिक सुलभ हो जाएगा।प्रधानमंत्री ने कहा कि हमें विकसित भारत के “शिखर” तक पहुंचने के लिए कई पड़ाव पार करने होंगे। अधिकारियों के अनुसार, जिला न्यायालय से स्वारगेट के बीच भूमिगत मेट्रो खंड की लागत लगभग 1,810 करोड़ रुपये है, जबकि पुणे मेट्रो फेज-1 के स्वारगेट-कटराज विस्तार की लागत लगभग 2,955 करोड़ रुपये है। मोदी ने बिडकिन औद्योगिक क्षेत्र का भी उद्घाटन किया, जो राष्ट्रीय औद्योगिक गलियारा विकास कार्यक्रम के तहत विकसित की जा रही एक बड़ी परियोजना है, और इसकी अपार संभावनाओं की बात की।