फरीदाबाद रेलवे अंडर ब्रिज के नीचे अक्सर बारिश के मौसम में जलभराव की समस्या देखने को मिलती है। फरीदाबाद में लगातार तीन दिनों से बारिश हो रही है ऐसे में अंडरपास के जलभराव को हल्के में लेना बैंक मैनेजर और कैशियर को भारी पड़ गया और दोनों की मौत हो गई। मामले में पुलिस का कहना है कि उन्हें चेतावनी दी गई थी, लेकिन वह इसे नजरअंदाज कर गाड़ी को लेकर पानी में उतर गए।
फरीदाबाद में देर रात एक बड़ा हादसा हो गया। ओल्ड फरीदाबाद में अंडरपास में भरे पानी में एक महिंद्रा XUV700 डूब गई। इस हादसे में एचडीएफसी के बैंक मैनेजर और कैशियर की मौत हो गई है। मृतकों की पहचान पुण्यश्रेय शर्मा और विराज द्विवेदी के रूप में हुई है। मृतक पुण्यश्रेय शर्मा गुरुग्राम सेक्टर 31 बैंक की शाखा में मैनेजर थे और विराज द्विवेदी यहीं कैशियर थे। दोनों गुरुग्राम से लौटते समय घर आ रहे थे। बैंक मैनेजर शर्मा ग्रेटर फरीदाबाद स्थित ओमेक्स सिटी में रहते थे जहां पर रात को विराज द्विवेदी को रुकना था और सुबह उन्हें किसी काम से दिल्ली निकलना था, लेकिन जैसे ही वह ओल्ड फरीदाबाद रेलवे अंडर ब्रिज के पास आए तो उसके नीचे काफी पानी भरा हुआ था, विराज गुरुग्राम में रहते थे उनकोअंदाज़ा नहीं था कि पानी इतना गहरा हो सकता है कि उनकी गाड़ी डूब ही जाएगी ऐसे में उनकी जरा ही लापरवाही उनकी जान पर बन आई।
पानी भरने से गाड़ी हो गई लॉक
ओल्ड फरीदाबाद रेलवे अंडर ब्रिज के नीचे अक्सर बारिश के समय पानी भर जाता है साथ ही वहां लम्बे समय से सीवर ओवरफ्लो की समस्या बनी हुई है। इसके खतरें से अंजान विराज ने इस पानी से गाड़ी को निकालने की कोशिश की लेकिन गाड़ी पानी अधिक होने के चलते बंद हो गई और लॉक लग गया। गाड़ी में पानी भरने की वजह से उनकी दर्दनाक मौत हो गई। फिलहाल दोनों मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए बादशाह खान सिविल अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है और पुलिस द्वारा आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है।