Thursday, December 19, 2024
7.1 C
Faridabad
इपेपर

रेडियो

No menu items!
HomeLATESTManipur School:मणिपुर में 13 दिन बाद स्कूल और कॉलेज फिर से खुले

Manipur School:मणिपुर में 13 दिन बाद स्कूल और कॉलेज फिर से खुले

Google News
Google News

- Advertisement -

मणिपुर की(Manipur School:) इंफाल घाटी और जिरीबाम जिले में 13 दिनों के बाद शुक्रवार को स्कूल और कॉलेज फिर से खोल दिए गए। अधिकारियों के अनुसार, घाटी में कानून-व्यवस्था की स्थिति में सुधार के चलते इंफाल में छात्र स्कूली यूनिफॉर्म में नजर आए और उनके अभिभावक बसों का इंतजार करते दिखे। शिक्षा निदेशालय और उच्च एवं तकनीकी शिक्षा विभाग ने बृहस्पतिवार को आदेश जारी किया था कि इंफाल ईस्ट, इंफाल वेस्ट, बिष्णुपुर, काकचिंग, थौबल और जिरीबाम जिलों में कक्षाएं फिर से शुरू की जाएं।

केंद्र(Manipur School:) सरकार के अधिकारी के. बिकन सिंह, जिनके बच्चे इंफाल के एक निजी स्कूल में पढ़ते हैं, ने कहा, “यह बहुत राहत की बात है कि स्कूल फिर से खुल गए हैं। मेरे बच्चों की अंतिम परीक्षाएं दिसंबर के दूसरे सप्ताह से शुरू होने वाली थीं और पाठ्यक्रम का कुछ हिस्सा अब भी बाकी था। स्कूलों का खुलना शिक्षकों को छात्रों के साथ संवाद करने का अवसर देगा।”

16 नवंबर को मणिपुर और असम में क्रमशः जिरी और बराक नदियों से तीन महिलाओं और तीन बच्चों के शव मिलने के बाद, घाटी और जिरीबाम के शैक्षिक संस्थान बंद कर दिए गए थे।इस बीच, राज्य सरकार ने शुक्रवार को एक आदेश जारी किया, जिसके तहत घाटी के पांच जिलों और जिरीबाम में कर्फ्यू में ढील दी गई। यह ढील सुबह पांच बजे से शाम चार बजे तक दी गई है, ताकि लोग आवश्यक वस्तुएं और दवाइयां खरीद सकें। आदेश में यह भी कहा गया कि कर्फ्यू में ढील के दौरान, सक्षम प्राधिकारी से अनुमोदन प्राप्त किए बिना कोई भी सभा, धरना या रैली आयोजित नहीं की जा सकती।

- Advertisement -
RELATED ARTICLES
Desh Rojana News

Most Popular

Must Read

Recent Comments