Sunday, December 22, 2024
23.1 C
Faridabad
इपेपर

रेडियो

No menu items!
HomeLATESTMann Ki Baat: खादी ग्रामोद्योग का कारोबार डेढ़ लाख करोड़ रुपये के...

Mann Ki Baat: खादी ग्रामोद्योग का कारोबार डेढ़ लाख करोड़ रुपये के पार पहुंचा : प्रधानमंत्री

Google News
Google News

- Advertisement -

मन की बात कार्यक्रम में  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने (Mann Ki Baat: )रविवार को कहा कि खादी ग्रामोद्योग का कारोबार पहली बार डेढ़ लाख करोड़ रुपए के पार पहुंच गया।  खादी एवं हथकरघा की बढ़ती बिक्री बड़ी संख्या में रोजगार के नए अवसर पैदा कर रही है।

Mann Ki Baat: ‘खादी के कपड़ी पहनें लोग’

आकाशवाणी पर प्रसारित अपने मासिक रेडियो कार्यक्रम ‘मन की बात’ की 112वीं कड़ी में मोदी ने कहा कि जो पहले कभी खादी के उत्पादों का उपयोग नहीं करते थे, वे भी आज बड़े गर्व से खादी पहनते हैं। उन्होंने देशवासियों से खादी के कपड़े खरीदने का आग्रह भी किया। उन्होंने कहा कि  मुझे यह बताते हुए आनंद महसूस हो रहा है कि खादी ग्रामोद्योग का कारोबार पहली बार डेढ़ लाख करोड़ रुपये के पार पहुंच गया है। सोचिए, डेढ़ लाख करोड़ रुपए! और जानते हैं, खादी की बिक्री कितनी बढ़ी है? 400 प्रतिशत।

Mann Ki Baat:महिलाओं को सबसे ज्यादा फायदा

प्रधानमंत्री ने कहा कि खादी एवं हैंडलूम उत्पादों की बढ़ती ब्रिक्री देश में रोजगार के नये अवसर भी पैदा कर रही है और चूंकि, इससे महिलाएं सबसे ज्यादा जुड़ी हैं तो सबसे ज्यादा फायदा भी उन्हीं को हो रहा है। अगस्त के महीने को आजादी का महीना करार देते हुए मोदी ने कहा कि लोगों के पास भांति-भांति के वस्त्र होंगे, लेकिन अभी तक उन्होंने यदि खादी के वस्त्र नहीं खरीदे हैं, तो वे इस साल से ही इनकी खरीदारी शुरू कर दें।

मानस नामक अभियान की शुरुआत

प्रधानमंत्री ने कहा कि अगस्त का महीना आ गया है। यह आजादी मिलने का महीना है, क्रांति का महीना है। इससे बढ़िया अवसर और क्या होगा खादी खरीदने के लिए। मन की बात की इस कड़ी में प्रधानमंत्री ने मादक पदार्थों के सेवन से जुड़ी चिंताओं पर भी बात की। उन्होंने लोगों से भारत को नशा मुक्त बनाने की अपील की। मोदी ने कहा कि नशे की लत के शिकार लोगों की मदद के लिए सरकार ने मानस नामक अभियान की शुरुआत की है, जो मादक पदार्थों के खिलाफ लड़ाई में बहुत बड़ा कदम है। उन्होंने कहा कि कुछ दिन पहले ही ‘मानस’ की हेल्पलाइन और पोर्टल को लॉन्च किया गया था और सरकार ने एक टोल फ्री नंबर 1933 भी जारी किया है। प्रधानमंत्री ने कहा कि इस पर कॉल करके कोई भी जरूरी सलाह ले सकता है या फिर पुनर्वास से जुड़ी जानकारी हासिल कर सकता है। उन्होंने लोगों से मादक पदार्थों से जुड़ी जानकारी इस नंबर पर साझा करने का आग्रह भी किया।

ओलंपिक पर भी चर्चा

प्रधानमंत्री ने कहा कि पेरिस ओलंपिक की शुरुआत के साथ खिलाड़ियों को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर राष्ट्रीय ध्वज फहराने का मौका मिलता है। उन्होंने लोगों से आग्रह किया कि वे उन्हें प्रोत्साहित करें। कार्यक्रम के दौरान, मोदी ने उन भारतीय छात्रों के साथ बातचीत की जिन्होंने हाल ही में आयोजित गणित ओलंपियाड में बहुत अच्छा प्रदर्शन किया है। उन्होंने कहा कि कुछ दिन पहले गणित की दुनिया में भी एक ओलंपिक हुआ। अंतरराष्ट्रीय गणित ओलंपियाड में भारत के छात्रों ने बहुत शानदार प्रदर्शन किया है। इसमें हमारी टीम ने सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए चार स्वर्ण और एक रजत पदक जीता है।

बाघ मित्रों की प्रशंसा की

 प्रधानमंत्री ने असम के ‘मोइदाम्स’ को यूनेस्को की विश्व धरोहर सूची में शामिल किए जाने की सराहना की और कहा कि यह प्रत्येक भारतीय के लिए अत्यंत प्रसन्नता का विषय है। उन्होंने अदम्य साहस और बहादुरी के प्रतीक महान अहोम योद्धा लाचित बोरफुकन की सबसे ऊंची प्रतिमा के अनावरण का भी स्मरण किया। इस बात पर प्रकाश डालते हुए कि दुनिया में बाघों की 70 प्रतिशत आबादी भारत में है, उन्होंने कहा कि इससे लोगों को गर्व होगा। इस संदर्भ में मोदी ने ‘बाघ मित्रों’ की प्रशंसा की जिन्हें यह सुनिश्चित करने के लिए प्रशिक्षित किया जाता है कि जानवरों के निवास वाले क्षेत्रों में मानव-बाघ संघर्ष नहीं हो। उन्होंने कहा कि बाघों की आबादी बढ़ने के साथ-साथ हमारे देश में वन क्षेत्र भी तेजी से बढ़ रहा है। उन्होंने कहा कि इसमें भी सामुदायिक प्रयासों से बड़ी सफलता हासिल की जा रही है। प्रधानमंत्री ने कहा, ‘‘महाराष्ट्र का तडोबा अंधारी टाइगर रिजर्व बाघों के प्रमुख बसेरों में से एक है। यहां के स्थानीय समुदायों, विशेषकर गोंड और माना जनजाति के हमारे भाई-बहनों ने इको-टूरिज्म की ओर तेजी से कदम बढ़ाए हैं। उन्होंने जंगल पर अपनी निर्भरता को कम किया है ताकि यहां बाघों की गतिविधियां बढ़ सके। स्वतंत्रता दिवस के करीब आने के साथ ही उन्होंने लोगों से वेबसाइट हरघरतिरंगा डॉट कॉम पर राष्ट्रीय ध्वज के साथ सेल्फी अपलोड करने का आग्रह करते हुए कहा कि तिरंगे की शान में यह अभियान एक अनूठा पर्व बन चुका है।

- Advertisement -
RELATED ARTICLES
Desh Rojana News

Most Popular

Must Read

Bhagavata Dharma:मोहन भागवत का बयान, धर्म के नाम पर उत्पीड़न गलतफहमी का परिणाम

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रमुख मोहन(Bhagavata Dharma:) भागवत ने रविवार को कहा कि धर्म के नाम पर होने वाले सभी उत्पीड़न और अत्याचार गलतफहमी...

अनशन से नहीं, बातचीत से ही खत्म होगा किसान आंदोलन

संजय मग्गूखनौरी बॉर्डर पर पिछले 26 दिन से अनशन कर रहे किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल की हालत दिनोंदिन खराब होती जा रही है।...

UP Sambhal:संभल में खुदाई के दौरान प्राचीन बावड़ी मिली

उत्तर प्रदेश के(UP Sambhal:) संभल जिले के चंदौसी स्थित लक्ष्मण गंज इलाके में खुदाई के दौरान लगभग 150 साल पुरानी और 400 वर्ग मीटर...

Recent Comments